जालोर. शहर सहित क्षेत्र में बुधवार को शीतला सप्तमी पर्व पर बासोड़ा का भोग लगाया गया। इस मौके महिलाओं ने विशेष पूजा अर्चना की और भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके शहर के सिरे मंदिर रोड पर शीतला माता मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर में दर्शन किए। सवेरे से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतारें लगी नजर आई। मेले को लेकर हाट व थडिय़ां लगी। महिलाओं ने घरेलू साज सज्जा व शृंगार प्रसाधन सामग्री खरीदारी की। वहीं बच्चों ने झूलों का आनंद लिया।