
बाशिन्दें बोले: विकास को लेकर सक्रिय रहे पार्षद, विकास के कई कार्य हुए, मेघवाल बस्ती में नहीं बना सुलभ शौचालय।
भीनमाल. वार्ड संख्या-10 के बाशिन्दों का कहना है कि वार्ड पार्षद वार्ड के विकास को लेकर सक्रिय रहे है। पूर्व में वार्ड में पेयजल की समस्या गंभीर थी, लेकिन पाइप लाइन बदलने व पेयजल आपूर्ति बालसमंद बांध के ट्यूबवेल से होने से पेयजल की समस्या से काफी राहत मिली है। इसके अलावा वार्ड में सीसी सड़कें, नालियां व शौचालय बने एवं गली-मोहल्ले में रोडलाइट लगी है। क्षेमंकरी माताजी मंदिर आवाजाही के रास्ते को चौड़ा कर नवीनीकरण करवाने से श्रद्धालुओं को राहत मिली है। यहां के बाशिन्दे बताते है कि पूर्व में सड़क बदहाल होने से दिनभर धुल के गुबार उड़ते थे, लेकिन सड़क का नवीनीकरण होने समस्या से राहत मिली है।
पिपलिया बस्ती के बाशिन्दों का कहना है कि यहां मकानों के ऊपर से हैवी विद्युत लाइन गुजर रही है। इससे कई बार हादसे हो चुके है। माता मेघवाल बस्ती के बाशिन्दों का कहना है कि वार्ड में सुलभ शौचालय नहीं बना है। इसके अलावा टूटे पोल को नहीं बदला है। संतोषी माता मंदिर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बरसाती पानी के नाले नालियों का गंदा पानी घुसने की समस्या है। नाला गंदगी से बदहाल हो रहा है।
यह है वार्ड का एरिया
वार्ड संख्या 10 का क्षेत्र पुराना महालक्ष्मी मंदिर, सरियादेवी माता मंदिर की बस्ती, घांचियों का चौहटा, संतोषी माता मंदिर, नागेश्वर धाम , पिपलीया, श्रीनाथ वाटिका कोलोनी, सीएसआर स्कुल, मामाजी मंदिर से क्षेमंकरी माताजी मंदिर तक एरिया शामिल है।
पार्षद सक्रिय रहे
वार्ड के विकास को लेकर पार्षद सक्रिय रहे है। वार्ड में नाली, सड़क व शौचालय बनाएं है। पूरे वार्ड में रोडलाइट लगी है। अलग से विद्युत ट्रांसफार्मर लगने से कम वॉल्टेज की समस्या से राहत मिली है।
हीरालाल चौहान, युवा
पेयजल समस्या से मिली राहत
मौहल्लें में पाइप लाइन बदलने से कम प्रेशर की समस्या का समाधान हुआ है। पानी की आपूर्ति भी बालसमंद बांध के पास ट्यूबवैल से होने से शुद्ध पानी मिला है। वार्ड पार्षद समस्याओं को लेकर गंभीर रहे।
शंकरलाल घांची, दुकानदार
सुलभ कॉम्पलेक्स नहीं बना
मेघवाल बस्ती में सुलभ कॉम्पलेक्स नहीं है। ऐसे में स्वच्छता अभियान दम तोड़ रहा है। चौहट्टे पर सालों से हैवी विद्युत लाइन का पोल टूटा हुआ है, जिसे बदलने के लिए सालों से डिस्कॉम के चक्कर काट रहे है।
अचलाराम मेघवाल, नागरिक
प्लान के तहत हो विकास
वार्ड व शहर का प्लान के तहत विकास हो। मौहल्लें में बरसाती पानी के नाले ेस निकासी सुचारू होनी चाहिए। संतोषी माता मंदिर के पास सड़क पर पूलिया बने। बालसमंद बांध की पिचींग व सौन्दर्यकरण होना चाहिए।
मोतीलाल सोलंकी, प्रबुधजन
चहुमुंखी विकास करवाया
पिछले पांच साल से वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं रखी है। वार्ड में करीब 2.5 करोड़ के विकास कार्य करवाएं है। क्षेमंकरी माता मंदिर रोड की चौड़ाई बढ़ाकर नवीनीकरण करवाया है। वार्ड में पाइप लाइन को बदला है। सड़क व नालियों का निर्माण हुआ है। विद्यालय परिसर की चारदीवारी बनी है। दो हैंडपंप बनाए है। मेघवाल बस्ती में सुलभ शौचालय के लिए जमीन नहीं होने से अटका पड़ा है। संतोषी माता मंदिर के पास पुलिए के टैंडर हो गए है।
मूंगीदेवी घांची, पार्षद, वार्ड-10
Published on:
28 Sept 2019 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
