
भीनमाल-जीवाणा सड़क की होगी कायाकल्प, करीब सौ करोड़ की लागत से होगा सड़क का नवीनीकरण
भीनमाल. भीनमाल से जीवाणा जाने वाले बदहाल सड़क मार्ग पर हिचकौले भरे सफर से अब लोगों को राहत मिलेगी। एशियन डवलपमेंट बैंक की सहायता से भीनमाल-जीवाणा व जोधपुर-सोजत सड़क मार्ग की कायाकल्प होगी। योजना के तहत भीनमाल से जीवाणा तक 55 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण व कायाकल्प होगा। इस सड़क मार्ग की कायाकल्प होने से भीनमाल-बाडमेर के तीर्थो का सफर सुगम होगा। वहीं घंटो का सफर भी मिनटों में पूरा होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दोनों सड़कों के कायाकल्प पर करीब 200 करोड़ रूपए खर्च होंगेे। दोनों ही सड़कों लिए टेण्डर होने के बाद वर्कआर्डर भी जारी हो चुके है। कंपनी की ओर भीनमाल से सड़क की चौड़ा करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत भागलसेफ्टा के पास सड़क के किनारे से झाडिय़ों की कटाई व साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत भीनमाल से जीवाणा तक 55 किलोमीटर की 7 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। सड़क के नवीनीकरण के बाद टोल भी लगाए जाएंगे। सड़क की कायाकल्प होने से श्रद्वालुओं को को काफी राहत मिलेगी।
तीर्थों का सफर होगा सुगम
भीनमाल-जीवाणा मार्ग के नवीनीकरण से बाडमेर व भीनमाल के तीर्थो का सफर सुगम होगा। इस मार्ग से भीनमाल 72 जिनालय, भांडवपुर जैन तीर्थ, नाकोड़ा जैन तीर्थ, बाबा रामदेव रुणिचा व जसोल तीर्थ का सफर सुगम होगा। सड़क मार्ग के नवीनीकरण से तीर्थ यात्रियों को राहत मिलेगी।
7 मीटर चौड़ा होगी सड़क
वर्तमान में भीनमाल से जीवाणा के लिए बनी सड़क बदहाल स्थिति में है। सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए है। वहीं मरम्मत नहीं होने से कई जगह पत्थर भी बाहर आ चुके है। जिससे सड़क पर वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे सड़क का नवीनीकरण होने से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। योजना के तहत भीनमाल से जीवाणा के लिए 7 मीटर चौड़ी डामरीकरण सड़क बनेगी। सड़क के दोनों ओर पटरियां बनाई जाएगी। यह सड़क बनने से भीनमाल का भी भारतमाला लाइन से जुडाव होगा।
घंटों का सफर मिनटों में
वर्तमान में भीनमाल-जीवाणा सड़क खराब होने से वाहन चालक को भीनमाल से जीवाणा की दूरी तय करने में करीब डेढ़ से दौ घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में सड़क की चौड़ाई व नवीनीकरण से घंटो का सफर मिनटों में तय हो जाएगा।
दो सड़कों का नवीनीकरण होगा
एशियन डवलपमेंट बैंक की सहायता से भीनमाल-जीवाणा व जोधपुर-सोजत रोड़ का नवीनीकरण होगा। योजना के तहत दोनों सड़कों के नवीनीकरण पर 200 करोड़ का बजट खर्च होगा।
इंद्रप्रकाश चौधरी-सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग-जालोर
Published on:
16 Mar 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
