
Toll Road in Jalore
जालोर. खुदा न खास्ता टोल रोड पर चलते हुए कोई समस्या हो जाए तो टोल कंपनी के भरोसे रहना भारी पड़ सकता है।यहां न तो समुचित व्यवस्थाएं है और न ही सुविधाएं। वाहन चालकों को यदि प्राथमिक उपचार भी चाहिए तो खुद के बूते ही व्यवस्था करनी पड़ेगी। टोल बूथ पर चिकित्सा, पानी व विश्राम के समुचित प्रबंध नहीं है। कंपनी टोल वसूलने में पूरा ध्यान दे रही है, जबकि सुविधाएं आधी-अधूरी ही है। किसी को शिकायत भी करनी हो तो सुनने वाला कोई नहीं। सम्पर्क किससे करे यह दुविधा ही है। यहां न तो मैनेजर के नम्बर है और न ही विभागीय अधिकारी के।
सड़क पर दो दिन से श्वान का शव
वाहन चालकों को दी जाने वाली सुविधा एवं टोल कंपनी की मॉनिटरिंग का अंदाज इसी से लगा सकते हैं कि इस पर पेट्रोलिंग तक नहीं होती। बूथ से शहर की ओर आते समय महज एक किमी की दूरी पर एक श्वान मृत पड़ा है। मंगलवार सुबह से पड़े इस शव को हटानेतक की किसी ने जहमत नहीं उठाई। पेट्रोलिंग या सुविधाओं पर ध्यान दिया जाता तो श्वान का शव शायद मंगलवार को ही हट जाता।
शिकायत केंद्र के नम्बर बंद
बूथ पर लगे बेरिकेडिंग पर टोल बूथ मैनेजर के नम्बर लिख रखे है। इन नम्बरों के साथ लिखा है कि किसी सुझाव व शिकायत के लिए इन नम्बर पर सम्पर्क करे। यह नम्बर बंद ही है। इसके नीचे पीडब्ल्यूडी वृत्त कार्यालय के बेसिक नम्बर है। जाहिर है इस नम्बर से कार्यालय खुला रहने पर ही बात हो सकती है।
पानी का एक कैम्पर व फाइबर टॉयलेट
प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरने हैं और पेयजल के समुचित प्रबंध तक नहीं है। बूथ पर पानी के कुछ कैम्पर रखे जाते हैं। अक्सर यहां एक या दो कैम्पर ही रहते हैं। किसी को झपकी लेनी हो तो भी यहां सुविधा नहीं है।बूथ मैनेजर का दफ्तर भी एक कंटेनर में चल रहा है। शौचालय के लिए फाइबर टॉयलेट लगा रखा है, जिसके बाहर पानी से भरी बाल्टी रखी रहती है। उपयोग करने के लिए वाहन चालक को बाहर से ही बाल्टी लेकर अंदर जाना पड़ेगा।
बूथ पर यह होना चाहिए
- चालकों के विश्राम की सुविधा
- प्राथमिक उपचार व एम्बुलेंस
- छाया व पेयजल के समुचित प्रबंध
- अवरोध हटाने को पेट्रोलिंग
- शौचालय व मूत्रालय के ठोस प्रबंध
प्रबंध कर रखे हैं...
छाया-पानी व प्रसाधन के भी प्रबंध है। सुविधाएं बढ़ाने के और भी प्रयास कर रहे हैं। सड़क पर पड़े शव को हटाने के लिए निर्देशित कर दिया है।
-सुरेन्द्रसिंह शेखावत, टोल मैनेजर, जालोर
Published on:
07 Sept 2017 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
