5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी दिवस मनाया गया, जिलेभर में निकाली शोभायात्रा

- विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

3 min read
Google source verification
 - विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

- विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


जालोर. शहर समेत जिलेभर में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए। जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर सांफाड़ा में अनुसूचित जनजाति विभाग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव छगन आर्य की मौजूदगी एवं ग्राम अध्यक्ष कस्तूरा राम भील के नेतृत्व में आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में मेदाराम भील, हरी मकवाना, सांवलाराम भील, देवाराम भील, भुराराम भाटी ,जोमताराम भील, राजाराम भील अजाराम भील आदि उपस्थित थे।

सांचौर. भील धर्म शाला सांचौर में राणा पूंजा युवा संगठन एवं भील समिति सांचौर चितलवानाकी ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भील समाज धर्मशाला सांचौर से सवेरे 8 बजे रैली को तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, हरचंद राम पुरोहित, शमसेर अली, प्रवीण राणा, सुरेश सागर ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। रैली चौधरी धर्मशाला, विवेकानन्द सर्कल, चार रास्ता अम्बेडकर सर्कल, एलआईसी चौराहे होते हुए वापस धर्म शाला पहुंची। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

आहोर. उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को आदिवासी समुदाय के सैकड़ों महिला-पुरुषों की ओर से विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान परंपरागत वेशभूषा में गाजे-बाजे के साथ रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत विभिन्न आयोजन हुए। जिसमें सैकड़ों की तादाद में आदिवासी समुदाय के लोगों ने भाग लिया। उपखंड मुख्यालय पर डॉ.बी.आर.अंबेडकर राजकीय छात्रावास में आदिवासी समुदाय के लोगों ने धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया। सुबह सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के महिला-पुरुष परंपरागत वेशभूषा में कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां से आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोगों की रैली आदिवासी जयकारों व गाजे-बाजे के साथ रवाना होकर मुख्य मार्ग से होते हुए निजी बस स्टैण्ड से होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची। यहां आदिवासी समुदाय की विभिन्न मांंगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी विवेक व्यास को ज्ञापन सौंपा गया। इसके पश्चात रैली पुन: अंबेडकर राजकीय छात्रावास पहुंची। रैली के दौरान बैलगाड़ी, ऊंटगाड़ी और आदिवासी वेशभूषा में तीर कमान लेकर चल रहे युवा विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इसके बाद यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें युवक-युवतियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में छगनलाल मीना, वीरमाराम राणा, सुरेन्द्र मीना सरपंच भाद्राजून ने संबोधित किया। मंच संचालन कपूराराम मीना हरियाली ने किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मीना, सुरताराम मीना पांचोटा, भरत मीना चांदराई, सरपंच कानाराम घाणा, छोगाराम सराणा, चिमनाराम मीना समेत अन्य मौजूद रहे।

झाब. निकटवर्ती अणखोल गांव में आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मंजीराम झाब, सुरेश कुमार, गणपतलाल, अचलाराम सैली, पदमाराम आम्बा का गोलियां, धुखाराम वमल, शंकराराम, बगदाराम, राजाराम समेत कई जने मौजूद रहे।

सियाणा. कस्बे में स्थित कोलरी मोहल्ले में आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली आयोजित की गई। कोलरी मोहल्ले में स्थित आदिवासी सम्मेलन कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व समाज में नशा प्रवृत्ति को खत्म करने का आह्वान किया। इस दौरान रैली का आयेजन किया गया। जो कोलरी मोहल्ले से चांदना रोड मुख्य बस स्टैण्ड, भट्टों का चौक, सियाणा खेतलाजी मंदिर, मुख्य बाजार होते गुजरी। इस दौरान भील समाज की ब्लॉक अध्यक्ष उकाराम भील, कांतिलाल चांदना, मूलाराम, कानाराम बारलावास, कानाराम बाड़मेर, मंसाराम नागणी, दुर्गाराम, मेसाराम आडवाडा, दिनेश भील बागरा थानाधिकारी तेजूसिंह, चौकी प्रभारी भूराराम, हेड कांस्टेबल राजाराम, पूनमाराम समेत अन्य मौजूद रहे।

रामसीन. निकटवर्ती गांव खानपुर में भील समाज की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर रैली का आयोजन किया गया। रैली की अगुवाई समाज के वरिष्ठजनों ने की। रैली में नरपत सिंह डाभी, युवा समाजसेवी राजेन्द्र पुरोहित सहित गांव के अनेक वरिष्ठ जनो ने भी अपने विचार साझा किए। इस दौरान सावलाराम, मोहनलाल, समेत अन्य मौजूद रहे।

सायला. आदिवासी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके रैली का आयोजन किया गया। रैली दादाल, तिलोड़ा, सुराणा पोषाणा, चौराउ, सायला, ओटवाला, खरल, उम्मेदाबाद होते हुए केषवना के खरसीया बेरा भील बस्ती पहुची जहां आम सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख राजेश गोयल ने समाज में फैली कुररीतियों का त्यागने, नशा मुक्त समाज का निर्माण करने तथा शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। इस दौरान ताराराम मेहना, मंशाराम राणा, मनमोहन , रगाराम, समेत सैकडो की तादाद में समाज के लोग मौजूद रहे।