जालोर

कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत, मृतकों में नृत्य कलाकार शामिल

भीनमाल के निकट खानपुर तिराहे के पास कार ने दो मोटरसाइकिलों चालकों को चपेट में ले लिया, जिससे अलग-अलग दो मोटरसाइकिल पर सवार दो जनों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
फोटो पत्रिका

जालोर। भीनमाल के निकट खानपुर तिराहे के पास कार ने दो मोटरसाइकिलों चालकों को चपेट में ले लिया, जिससे अलग-अलग दो मोटरसाइकिल पर सवार दो जनों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस के मुताबिक शहर के बालदियों की ढाणी निवासी रमेश कुमार बागरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पुत्र प्रवीणकुमार (27) शाम को भीनमाल से रामसीन की तरफ जा रहे था। खानपुर तिराहे पर तेज स्पीड कार ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। जिसके प्रवीण की मौत हो गई। जबकि अन्य मोटरसाइकिल पर सवार खानपुर निवासी रमेशदास (47) की भी मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: ट्रेलर से टकराया मिथेन ऑयल से भरा टैंकर, रिसाव से मचा हड़कंप, राजमार्ग खाली कराया

नृत्य कलाकार था रमेश दास

खानपुर निवासी मृतक रमेशदास संगीत संध्या व भजन संध्या में नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी आजीविका चलाता था। पिछले काफी सालों से क्षेत्र में विभिन्न स्वांग रचकर नृत्य की प्रस्तुति देता था। कलाकार की मौत पर खानपुर गांव में शोक की लहर छा गई। मोटरसाइकिल पर सवार रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका गुजरात में इलाज चल रहा है।

पोस्टमार्टम के लिए देरी से पहुंची पुलिस, लोगों ने जताया आक्रोश

हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग और परिजन राजकीय चिकित्सालय पहुंचे एवं पोस्टमार्टम का इंतजार करते रहे, लेकिन 11 बजे तक कोई भी पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम के लिए नहीं पहुंचा। ऐसे में लोगों ने आक्रोश जताया।

ये भी पढ़ें

झालावाड़: तलाई में डूबे तीन बच्चे, दो के शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी, गांव में पसरा मातम

Published on:
16 Jul 2025 03:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर