21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर

देखें वीडियो, 15 साल से पानी नहीं मिला, हाईवे जाम किया तो मिली पुलिस की लाठी

- पानी की मांग को लेकर जयपुर-जोधपुर हाईवे पर प्रदर्शन, आधे घंटे तक हाइवे जाम

Google source verification

जोधपुर. शहर के खोखरिया सहित आसपास की कॉलोनियों के निवासियों ने रविवार दोपहर को पानी की मांग को लेकर जोधपुर-जयपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। महिलाएं बीच सड़क पर पत्थर डाल कर बैठ गई। जाम के दौरान दोनों ओर ट्रैफिक की कतारें लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची बनाड़ थाना पुलिस ने महिलाओं और अन्य क्षेत्रवासियों पर डंडे फटकारे। इस दौरान कुछ महिलाओं के विरोध करने पर पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे 15 साल से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें आए दिन 1000 रुपए देकर टैंकर डलवाना पड़ रहा है।

सारण नगर से आगे खोखरिया, झोपड़ी रोड, आदर्श नगर, महावीर नगर, महादेव नगर, पिलार बालाजी सहित आसपास की कॉलोनियों में करीब 20 हजार लोग रहते हैं। यहां जलदाय विभाग की ओर से नल का कनेक्शन नहीं किया गया है। वर्ष 2009 से क्षेत्रवासी पानी की मांग कर रहे हैं। रविवार को क्षेत्र वासियों का सब्र जवाब दे गया और करीब 200 लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने सड़क के दोनों और पत्थर लगाकर जाम कर दिया। महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गई।

आधे घंटे तक भारी वाहनों की लंबी कतारें
नेशनल हाईवे जाम होने पर जोधपुर और जयपुर से आने जाने वाले वाहनों की कतारें लग गई। वाहन चालकों और क्षेत्रवासियों के मध्य हल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन रास्ता नहीं खोला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की, मगर क्षेत्रवासी पानी की मांग पर अड़े रहे।

पुलिस ने किया बल प्रयोग
महिलाओं के सड़क से नहीं हटने पर पुलिसकर्मियों ने डंडे फटकारे। इस दौरान 1-2 महिला पुलिसकर्मी उपस्थित थी। पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को बलपूर्वक धक्के देकर एक तरफ किया। नहीं मानने पर कुछ महिलाओं को थाने ले जाया गया।

बुधवार को कलेक्टर से मिलेंगे
क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे बीते 15 साल से पानी की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है। इस बार भी पीछे नहीं हटेंगे। बुधवार को कलक्टर को ज्ञापन देकर पानी की मांग की जाएगी। अगर पूरी नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।