28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंभेश्वर मंदिर में जुटा विश्नोई समाज कहा-अफीम, डोडा पर लगाएंगे रोक

जंभेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया संस्कार व समाज को नशामुक्ति बनाने को लेकर विचार-विमर्श

less than 1 minute read
Google source verification
जंभेश्वर मंदिर में जुटा विश्नोई समाज कहा-अफीम, डोडा पर लगाएंगे रोक

जंभेश्वर मंदिर में जुटा विश्नोई समाज कहा-अफीम, डोडा पर लगाएंगे रोक

भीनमाल। करड़ा चार रास्ता विश्नोई समाज धर्मशाला स्थित विश्नोई समाज [ Vishnoi Samaj ] के आराध्य गुरु जंभेश्वर भगवान [ Guru Jambheshwar Bhagwan ] मंदिर का 14 वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया। इस मौके मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के शिखर पर वार्षिक ध्वजारोहण किया। साथ ही 120 शब्दवाणी से पाहल का आयोजन हुआ, बिश्नोई धर्मालम्बियों ने पाहल ग्रहण कर विश्नोई धर्म के 29 नियमों के पालन का संकल्प दोहराया। पूर्व प्रधान देराम विश्नोई परिवार की ओर से मंदिर पर ध्वजारोहण किया। रामकिशन खिलेरी वाड़ाभाड़वी ने यज्ञ में पूर्णाहुति दी। लादूराम बोला ने जम्भेश्वर भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। आयोजित सभा में पूर्व प्रधान देराम विश्नोई ने समाज सुधार पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज में संस्कार की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज में बाल विवाह [ child marriage ] बंद होना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण व वन्यजीवों की रक्षा के लिए अमृतादेवी के बलिदान के बारे में बताते हुए वन्य जीवों की रक्षा व पर्यावरण सरंक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया। बिश्नोई महासभा के सदस्य जयकरण खिलेरी ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण पाबंदी होनी चाहिए। सामाजिक कार्यक्रमों में अफीम, डोडा [ opium, doda ] का सेवन पर सामाजिक स्तर पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है। समाज के युवाओं में बढ़ती नशे पर ङ्क्षचता जताते हुए कहा कि समय रहते यह नहीं रूका, तो इसके गंभीर परिणाम भुगनते पड़ेंगे। बिश्नोई युवा संगठन के जिला अध्यक्ष वकील श्रवण ढाका ने युवाओं से आवान किया कि वह नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर शिक्षा पर ध्यान दे। इस मौके ठाकराराम ढाका, व्याख्याता अर्जुन, आशु जांणी, पंडित बुधाराम, विजेंद्र खिलेरी, वकील रामकिशन सियाग, वकील सुनील गोदारा, भागीलाल, गंगाराम खिलेरी, गोङ्क्षवद खिलेरी, जगदीश खिलेरी सहित कई लोग मौजूद थे।