
विश्नोई समाज की गायन प्रतियोगिता आयोजित
चितलवाना. विश्नोई समाज में विवाह गीतों की परम्परा को लेकर जालोर व बाड़मेर जिले के संयुक्त तत्वावधान में चितलवाना सेवा संस्थान के बैनर तले शुक्रवार को विश्नोई समाज महिला गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निरंतर लुप्त हो रही लोक गीतों की परम्परा को लेकर चितलवाना सेवा संस्थान की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष जगदीश गोदारा ने बताया कि भारतीय साहित्य अपने प्रारम्भ से ही लोकोन्मुखी रहा है। लोक साहित्य अपने व्यापक रूप में लोक गीतों द्वारा रचित साहित्य है। जिसका कोई रचयिता नहीं है। जबकि वह सम्पूर्ण लोक गीतों की अभिव्यक्ति होती है। इसी तरह ही विश्नोई समाज के वैवाहिक गीत भी मौखिक रूप से अभिव्यक्त होते हैं। विश्नोई लोक साहित्य को संरक्षित करने में इस सदी में सबसे अनोखी बात महिलाओं ने निभाई है। वहीं आधुनिकता के दौर में समाज के युवक-युवतियों को समाज के वैवाहिक गीतों व संस्कारों का पता ही नहीं है। इसको लेकर चितलवाना सेवा संस्थान की ओर से जम्भ सरोवर धाम चितलवाना में विश्नोई समाज के संत कल्याणदास चितलवाना व श्यामदास चेनपुरा के सान्निध्य में कार्यक्रम ओयाजित हुआ। प्रतियोगिता में बाड़मेर व जालोर जिले के विश्नोई समाज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं की ओर से विवाह गीत, एकल गीत व सामुहिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में तीन वर्ग की प्रतिभागियों की प्रस्तुति हुई। अतिथियों ने समाज में विलुप्त होती इस पतम्परा को निरन्तर बढ़ावा देने की बात कही। वहीं युवा पीढ़ी को भगवान जम्भेशवर के बताए मार्ग पर चलने को आह्वान किया। साथ ही आने वाले समय में संस्कारों, रीति रिवाजों, नियमों व वैवाहिक गीतों का अनुसरण कर जीवन में सफलता की ओर बढऩे की बात कही। इस मौके नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष बीरबल पूनिया, ग्लोबल महाविद्यालय के निदेशक सुरेन्द्र साऊ, ठाकराराम गोदारा, आसुराम गोदारा, कल्पेश बोला, मोतीलाल कांवा, बाबुलाल गोदारा, मांगीलाल खिलेरी, भंवरलाल कुराड़ा, दिनेश साऊ डीएस ढाणी, पूनमाराम, बुधाराम कुराड़ा, प्रवीण साऊ, राणाराम सियाक, वगताराम खिचड़, भारमल गोदारा, सुखराम खोखर, शंकरलाल डारा, प्रकाश जाणी, लक्ष्मण पूनिया, प्रकाश गोदारा, प्रकाश खिलेरी सिवाड़ा, ओमप्रकाश गोदारा व ओमप्रकाश खिचड़ धोरीमन्ना सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
Published on:
28 Dec 2019 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
