
lal singh
जालोर. भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री लालसिंह राजपुरोहित गोविंदला ने विजन में बताया कि आहोर मुख्यालय समेत पूरे क्षेत्र का अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। आहोर क्षेत्र के प्रत्येक गांव व हर खेत को पानी मिले, आहोर कस्बे को विद्युत पोल रहित बनाना, जवाई बांध पुनर्भरण योजना के तहत जवाई नदी में पानी की आवक सुनिश्चित करने तथा क्षेत्रवासियों को पेयजल व सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाना, आहोर अस्पताल में ट्रोमा सेंटर शुरू करने, भाद्राजून को तहसील मुख्यालय बनाना, भाद्राजून अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाना, किसानों को २४ घंटे बिजली उपलब्ध करवाना, खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए एकेडमी शुरू करने, जालोर-रोहिट रोड को विकसित कर छह लाइन तथा पाली-मोकलसर रोड को चार लाइन बनाना तथा आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका विजन है। राजपुरोहित ने बताया कि आहोर क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए रीको की स्थापना जरूरी है। रीको से यहां के उद्यमी अपना बड़ा व्यवसाय शुरू कर सकेंगे व स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध होगा।
Published on:
16 Oct 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
