
saroj
जालोर. जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव व आहोर से कांग्रेस की दावेदार सरोज चौधरी ने विजन में बताया कि क्षेत्र के किसानों व महिलाओं को उनका हक मिले तथा आमजन की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई के लिए पानी की कमी प्रमुख समस्या है। जिससे क्षेत्रवासी पूरी तरह से त्रस्त है। उनका विजन है कि जवाई नदी में पानी की आवक सुनिश्चित की जाए। ताकि कुएं, नलकूप रिचार्ज हो सके। नर्मदा पेयजल परियोजना के तहत अभी तक क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब नहीं हो पाया है। क्षेेत्रवासियों को सुलभ पेयजल उपलब्ध करवाना उनका प्राथमिकता है। इसके अलावा कॉलेज व विद्यालयों में शिक्षकों का टोटा पड़ा है वहीं अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी है। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क सुविधाओं का विस्तार करना व क्षेत्र का हरा-भरा व खुशहाल बनाना उनका विजन है। जवाई नदी में पानी की आवक सुनिश्चित की जाए। ताकि कुएं, नलकूप रिचार्ज हो सके।
Published on:
16 Oct 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
