18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Religion Spirituality पपीता को जब काटा तो अंदर गणेश प्रतिमा निकली

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
पपीता को जब काटा तो अंदर गणेश प्रतिमा निकली

पपीता को जब काटा तो अंदर गणेश प्रतिमा निकली

पपीते से निकले गणपति, प्रसादी का भोग लगाया , मंदिर में विराजमान किया


सियाणा. कस्बे के एक घर में पपीता काटने पर गणेश रूप की प्रतिमा दिखाई दी। गणपति का रूप देख लोग जयकार करने लगे। कस्बे के जगदीश सेन ने बताया कि मंछाराम सेन के घर बाजार से लाए पपीता को जब काटा गया तो अंदर गणेश की प्रतिमा निकली। प्रतिमा में गणपति का रूप देख लोग जयकार करने लगे। पूजा कर प्रसादी का भोग लगाया गया। लोगों की भीड़ उमडऩे से गणपति को मंदिर में विराजमान किया तथा शुक्रवार को विधि पूर्वक विसर्जन किया जाएगा।


बीज बना गणपति का प्रतिरूप
पपीते के अंदर डंठल वाले भाग पर सफेद बीज बढ़कर गणपति रूप में उभर गया है। यकायक ही गणपति का आकार दिखने से श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

रामलीला मंचन पर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
आहोर. गुड़ा बालोतान के ब्राह्मणी माता मंदिर चौक में धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी (बनारस) के तत्वावधान में चल रहे रामलीला में बुधवार रात कलाकारों ने भाव विभोर कर दिया।
कलाकारों ने राम, लक्ष्मण समेत विभिन्न वेशभूषा में नाट्य मंचन कर जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान आरती व पूजन का आयोजन हुआ। यहां प्रतिदिन रात्रि में ११ बजे तक रामलीला का आयोजन हो रहा है। जिसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर थानसिंह राजपुरोहित, जयसिंह राजपुरोहित, शेषकरण छीपा, अशोक कुमार सुथार, कानाराम सुथार, पूनमचंद सुथार, गलबाराम, विक्रमसिंह राजपुरोहित, कुलदीपसिंह, सुरेन्द्रसिंह, गोपाल लौहार, जोगसिंह, किशोर सोनी, जगदीश सोनी समेत कई लोग मौजूद थे।