27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवाड़ा में ब्रिज निर्माण प्लांट पर सो रहा श्रमिक, कंस्ट्रक्शन सामग्री से भरा ट्रक ऊपर से गुजरा श्रमिक की मौत

शनिवार रात को हुआ समझौता, सवेरे होगा पोस्टमार्टम

2 min read
Google source verification
सिवाड़ा में ब्रिज निर्माण प्लांट पर सो रहा श्रमिक, कंस्ट्रक्शन सामग्री से भरा ट्रक ऊपर से गुजरा श्रमिक की मौत

सिवाड़ा में ब्रिज निर्माण प्लांट पर सो रहा श्रमिक, कंस्ट्रक्शन सामग्री से भरा ट्रक ऊपर से गुजरा श्रमिक की मौत

जालोर/ चितलवाना. चितलवाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिवाड़ा नेशनल हाइवेे-68 पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण क्षेत्र के निकट एजेंसी की बड़ी लापरवाही से एक श्रमिक की मौत हो गई। मामले में बड़े स्तर पर लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस जानकारी के अनुसार यहां ब्रिज निर्माण क्षेत्र का पास ही प्लांट स्थापित है। रात के समय यहां काफी संख्या में श्रमिक आराम कर रहे थे। रात करीब 12.30 बजे एक निर्माण सामग्री से भरा ट्रक यहां पहुंचा, जो एजेंसी का ही है। इस ट्रक ने यहां आराम कर रहे श्रमिक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस घटनाक्रम में पांचाराम (39) पुत्र जालूराम निवासी डिंडाणा (बाड़मेर) की मौत हुई। मामले में खास बात यह है कि यहां निर्माण कार्य में बड़े स्तर पर लापरवाही देखने को मिल रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भी बड़े स्तर पर नजरअंदाजी देखने को मिल रही है। यहां किसी तरह की विजिट प्रशासनिक स्तर पर नहीं की गई, जिससे ठेकेदार मनमर्जी से काम कर रहा है, जो संभावित बड़े हादसे का कारण भी बन सकता है।

बड़ा हो सकता था हादसा
मामले में खास बात यह है कि जहां हादसा हुआ वहीं अन्य श्रमिक भी आराम कर रहे थे। गनीमत रही कि अन्य श्रमिक इस ट्रक की चपेट में नहीं आए, वरना कई अन्य लेबर की मौत हो सकती थी।

परिजनों ने नहीं उठाया शव
हादसे के बाद शव को सांचौर के राजकीय अस्पताल में रखवाया गया। करीब 21 घंटे बाद भी ठेकेदार या एजेंसी का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचने से परिजनों से शनिवार शाम तक शव नहीं उठाया। परिजनों ने प्रकरण में मुआवजे की मांग को लेकर विरोध जारी रखा।

इसी बड़ी लापरवाही भारत माला प्रोजेक्ट में
नेशनल हाइवे 68 पर लापरवाही से श्रमिक की मौत के बाद सांचौर उपखंड क्षेत्र के निकट बन रहे भारत माला प्रोजेक्ट पर बरती जा रही लापरवाही और अनियमितता पर भी प्रशासनिक स्तर पर मॉनिटरिंग और कार्रवाई जरुरी हो जाती है। इस प्रोजेक्ट में भारी अनियमितताएं बरती गई है और काम में गड़बड़ी भविष्य में हादसे का कारण बन सकती है। यहां प्रोजेक्ट अधिकतर स्थानों पर बिना सुरक्षा मानकों पूरा किए कार्य चल रहा है। यही नहीं हाईटेंशन लाइन के नीचे तक मिट्टी को डालकर ऊंचाई बढ़ा दी गई है। जो संभावित हादसे का कारण बन सकता है। यही नहीं प्रोजेक्ट में श्रमिकों की सुरक्षा के प्रति भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीधे तौर पर यह बड़े स्तर की लापरवाही है। जो बड़े संभावित हादसे का संकेत दे रही है। यह प्रोजेक्ट भी क्रियाशील है तो ठेकेदार और एजेंसी की जांच के साथ लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की दरकार है।

इनका कहना
परिजनों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों की बातचीत के आधार पर सहमति हो गई है। सवेरे पीएम होने के साथ शव सुपुर्द कर दिया जाएगा।
- खम्माराम, थाना प्रभारी, चितलवाना