19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजगार शिविर में उमड़े युवा, 247 का प्रारंभिक चयन

- सायला में कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजित

2 min read
Google source verification
रोजगार शिविर में उमड़े युवा, 247 का प्रारंभिक चयन

रोजगार शिविर में उमड़े युवा, 247 का प्रारंभिक चयन

जालोर. जिला प्रशासन एवं रोजगार विभाग जालोर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार पंचायत समिति परिसर सायला में एक दिवसीय कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 247 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन, 78 आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए चयन करने के साथ ही 83 आशार्थियों को स्वरोजगार के लिए विभागीय जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 600 आशार्थी उपस्थित रहे।

रोजगार शिविर के साथ कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्र नर्सिंग, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, आईटीआई व आरसेटी इत्यादि के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के बारे पीपीटी के माध्यम से प्रजेन्टेशन देकर जानकारी दी गई। रोजगार शिविर के चेकमेट सर्विसेज भुज, एल एण्ड टी फाइनेन्स अहमदाबाद, एल एण्ड टी फाइनेन्स जोधपुर, रीको, उद्योग समिति, अन्नपूर्णा फाइनेन्स उदयपुर, स्वंतत्र माइक्रो फाइनेन्स, एलआईसी, कॉसमॉस मैनपॉवर गांधीनगर, नवकिसान बायोटेक उदयपुर, फ्यूजन माइक्रो फाइनेन्स उदयपुर, आईटीआई सायला इत्यादि ने बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार कर रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाये इसके साथ ही राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, महिला एवं बाल विकास, उद्योग विभाग, अनुजा निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, श्रम विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास निगम, लीड बैंक इत्यादि विभागों द्वारा विभागीय जानकारी दी जाकर आशार्थियों का लाभान्वित किया गया।

कलक्टर ने किया अवलोकनकलक्टर निशान्त जैन ने रोजगार शिविर में विभिन्न नियोजकों एवं सरकारी विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन कर जानकारी ली। कलक्टर जैन ने आशार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार शिविर में नियोजकों की ओर से उपलब्ध करवाये गये रोजगार के अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

उपखण्ड अधिकारी सायला सूरजभान विश्नोई ने लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप जीवन में चलकर लक्ष्य अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। सायला तहसीलदार कौशल्या जांगिड़ ने रोजगार शिविर आयोजन के संबंध में जानकारी दी।संचालन नरपत आर्य द्वारा किया गया। इस दौरान शिविर में जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार, रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश पटेल, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, आरसेटी के युगल किशोर, लीड बैंक अधिकारी तेेज कुमार, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ललित मेवाड़ा उपस्थित रहे।