
Anantnag Terror Attack
(अनंतनाग): दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 12 जून को हुए आतंकी हमले ( Anantnag Terror Attack ) के संबंध में पुलिस ने आज जैश-ए-मोहम्मद ( jaish-e-Mohammad ) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ ( CRPF ) के पांच जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि केपी रोड थाना प्रभारी अरशद अहमद खान घायल हुए थे। जिन्होंने 16 जून को दिल्ली के एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
पहले की रैकी, फिर हमला
गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि स्थानीय जैश कमांडर ( Jaish-e-Mohammad Commander ) फयाज पुंजू एक पाकिस्तानी आतंकवादी को एक आरोपी के घर पर लाया गया था। पुलिस के अनुसार पाकिस्तानी आतंकवादी 8 जून को अनंतनाग में था उसने क्षेत्र के आसपास लक्ष्यों की टोह ली थी। इसके बाद उसने अनंतनाग की व्यस्त केपी रोड पर अर्द्धसैनिक बलों पर हमला किया था।
स्टील की गोलियों का किया था इस्तेमाल
बता दें कि सीआरपीएफ द्वारा की गई एक आंतरिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने इस हमले में स्टील की गोलियों का इस्तेमाल किया था, जो कि शहीद सीआरपीएफ जवानों के बुलेट प्रूफ जैकेट को पार कर गई थी। इस घटना से सीआरपीएफ के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई थी। इसके बाद सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारियों ने कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात अपने जवानों के लिए बुलेट-प्रूफ जैकेट को और भी बेहतर करने का फैसला किया है।
Published on:
11 Jul 2019 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
