
कश्मीर: कार सवार ने तोड़े 2 नाके, अलर्ट CRPF जवानों ने चलाई गोली, मौत के बाद बवाल
जम्मू: कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को उस समय तनाव फैल गया जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की गोली लगने के बाद दो जगह नाका तोड़ भाग रहे कार सवार की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बडगाम के मकहामा बीरवाह निवासी पीर मेहराजुदीन के तौर रूप में हुई।
लगातार तोड़े नाके...
यह घटना श्रीनगर-गुलमर्ग हाइवे पर स्थित नारबल इलाके में घटी। मिली जानकारी के अनुसार नारबल के पास कावूसा खलिसा गांव के बाहरी सड़क पर नाके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने एक कार काे रूकने का संकेत किया। कार चालक संकेत को नजरंदाज करते हुए तेजगति के साथ आगे निकल गया। नाका पार्टी ने अगले नाके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को तुरंत इस गाड़ी के बारे में वायरलेस पर सूचित किया। उन्हें कार को रोकने के लिए कहा गया। जब कार चालक दूसरे नाके पर पहुंचा तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी उसे रूकने का संकेत दिया। लेकिन कार चालक ने कथित तौर पर रूकने के बजाय वह नाका भी तोड़ दिया। नाके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को कार में संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने का संदेह हुआ।
तीसरे नाके पर हुई फायरिंग...
इसके बाद कार सवार को तीसरे नाके पर रुकने का इशारा किया गया। इसके बाद भी वह नहीं रुका तो मौके पर तैनात जवानों ने कार रोकने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। कार चालक के कंधे और सीने में गोलियां लगी और वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। कार रूक गई। सुरक्षाकर्मियों ने उसी समय कार को चारों तरफ से घेरते हुए भीतर घाायल पड़े चालक को उठाया और उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल भेज दिया। एसएमएचएच अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएमएचएस अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डाॅ. नजीर चौधरी ने बताया कि नारवल इलाके से लाए गए घायल की अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
इलाके में तनाव...
इस घटना की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया। कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ नारेबाजी भी की। अलबत्ता, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति पर काबू पा लिया। एसएसपी अनंतनाग अमोद नागपुरे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीविल कार ने दो जगह नाका तोड़ भागने का प्रयास किया। इस पर नाके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गोली चलाई। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की छानबीन का भी आदेश दिया गया है।बड़गाम में एहतियात के तौर पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर जिले में इंटरनेट सेवाओं को पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश दिए हैं।
पूर्व सीएम ने उठाया मुद्दा...
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने बडगाम में हुई नागरिक की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
Published on:
13 May 2020 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
