
अनुच्छेद 370 समाप्त कर कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल को सुधारा है
जम्मू. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि कांग्रेस ने अलोकतांत्रिक तरीके से अनुच्छेद 370 लगाकर ऐतिहासिक भूल की थी और मोदी सरकार ने लोकतांत्रिक तरीके से 370 को हटाकर इस भूल को सुधार दिया है। उन्होंने कहा कि 370 अब हट चुकी है और वापस नहीं आने वाली है। यह कदम मोदी सरकार ने देश और जम्मू-कश्मीर के हित को मद्देनजर रख उठाया है। जब कोई मर जाता है तो उसका मातम चाहे दस दिन करो या तीन महीने वो व्यक्ति वापस नहीं आता। इसी तरह से अनुच्छेद 370 वापस नहीं आएगी।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास ट्रस्ट की तरफ से जम्मू-कश्मीर के विलय दिवस पर जम्मू में आयोजित सेमीनार में भाग लेने पहुंचे राम माधव ने ऐतिहासिक परतों पर खोलकर अनुच्छेद 370 लगाने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ विलय करने के लिए हस्ताक्षर किए थे। इसमें अनुच्छेद 370 का कोई लेनादेना नहीं था। यह हरि सिंह की कल्पना नहीं थी। बाद में शेख मोहम्मद अब्दुल्ला और पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अनुच्छेद 370 को जन्म दिया।
अनुच्छेद 370 को खत्म करना महाराजा हरि सिंह की स्मृति को समर्पित किया जाता है। महाराजा के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित प्रेम नाथ डोगरा को भी अनुच्छेद 370 की समाप्ति उनकी स्मृति में समर्पित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोदी सरकार ने राजनीतिक कारणों या अपनी विचारधारा के कारणों से अनुच्छेद 370 को नहीं हटाया है। अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला मोदी सरकार ने जनता के हितों और जम्मू-कश्मीर के आखिरी व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इससे जम्मू-कश्मीर में विकास का नया अध्याय शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा
कि अगर सरदार पटेल पर अन्य रजवाड़ों की तरह जम्मू-कश्मीर के विलय की जिम्मेदारी सौंप दी होती तो आज यह हालात नहीं होते।
Published on:
26 Oct 2019 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
