18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फर्जी विवाह’ रैकेट चलाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

कथित तौर पर विभिन्न युवतियों की तस्वीरें भेजने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया

less than 1 minute read
Google source verification
'फर्जी विवाह' रैकेट चलाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

'फर्जी विवाह' रैकेट चलाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

श्रीनगर. केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को बारामूला जिले में "फर्जी विवाह" रैकेट चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज यहां यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कुन्जर क्षेत्र के पीड़ितों ने शिकायत की। आरोपी, व्यक्ति विवाह समारोहों के दौरान बिचौलिए के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने कथित तौर पर विभिन्न युवतियों की तस्वीरें भेजने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया और उन्होंने दावा किया कि वे शादी के लिए तैयार हैं। इन व्यक्तियों ने दूसरे पक्ष के पीड़ितों को शादी के प्रस्तावों पर सहमत होने, "मेहर राशि" तय करने और भुगतान करने के लिए राजी किया।

वित्तीय लेनदेन के बावजूद, कोई विवाह नहीं हुआ और पैसे वापस नहीं किए गए। बाद में पता चला कि धोखेबाजों के इस समूह ने युवा महिलाओं की सावधानीपूर्वक चुनी गई तस्वीरों के माध्यम से लक्ष्य चुनकर, पीड़ितों को निशाना बनाया। वे मेहर भुगतान और कमीशन के बहाने बेखबर पीड़ितों से 7.38 लाख रुपये की महत्वपूर्ण राशि जमा करवाने में कामयाब रहे।

गिरफ्तार किए गए आरोपी राजौरी के वार्ड नंबर 06, जरनवाला गली निवासी लाल हुसैन, राजौरी के मोरी कालाकोट निवासी इरशादा बेगम, बड़गाम के द्रंग के डार मोहल्ला के अब्दुल रहमान राथर और खग बडगाम के पति पोशकर में गुलाब बाग के अब्दुल खालिक डार हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई।