16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर में राजनेताओं सहित 100 से अधिक गिरफ्तार, जम्मू में भी कई नजरबंद

Article 370: जम्मू-कश्मीर में संचार-व्यवस्था ठप होने और तमाम प्रतिबंधों के बीच सुरक्षाबलों ने राजनेताओं, कार्यकर्ताओं सहित 100 से अधिक लोगों को शांति के लिए...

less than 1 minute read
Google source verification

जम्मू

image

Nitin Bhal

Aug 07, 2019

Hundreds of Political Leaders are under Arrest in Kashmir

कश्मीर में राजनेताओं सहित 100 से अधिक गिरफ्तार, जम्मू में भी कई नजरबंद

जम्मू (योगेश) . जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) में संचार-व्यवस्था ठप होने और तमाम प्रतिबंधों के बीच सुरक्षाबलों ( Indian Army ) ने राजनेताओं, कार्यकर्ताओं सहित 100 से अधिक लोगों को शांति के लिए खतरा होने का हवाला देते हुए गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 100 से अधिक राजनेताओं और कार्यकर्ताओं को अभी तक घाटी में गिरफ्तार किया गया है। वहीं जम्मू में कई वरिष्ठ नेता भी नजरबंद किए गए हैं। हालांकि गिरफ्तारी के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( mehbooba mufti ) और उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah ) रविवार रात से नजरबंद थे। उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए खतरा बताते हुए सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ( Sajjad Lone ) और इमरान अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर घाटी में उनकी गतिविधियों से शांति एवं सौहार्द में खलल पैदा होने के डर के चलते मजिस्ट्रेट ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। इस के साथ जम्मू में भी सरकार ने कई वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर रखा है। इनमें प्रमुख डोगरा स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता गगन भगत, कांग्रेस नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद शामिल हैं।