
श्रीनगर में परीक्षार्थी हो रहे थे परेशानी, वायु सेना ने परीक्षा कर दी स्थगित
जम्मू. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद पनपे हालात को देखते भारतीय वायु सेना ( IAF ) ने श्रीनगर ने होने वाली एएफसीएटी ( AFCAT ) 02/2019 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यही परीक्षा 24 अगस्त को श्रीनगर केंद्र में आयोजित होने वाली थी। परीक्षा की नई तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी। हालांकि, लेह और जम्मू में स्थापित केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। वायु सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर में मौजूदा स्थिति के कारण, उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपने हॉल टिकट डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं और जो उम्मीदवार हुए हैं उनकी सुविधा के लिए श्रीनगर केन्द्र पर परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं। अधिकांश जिलों में स्कूल-कॉजेल भी खुल गए हैं। सरकार ने कुछ पाबंदियों में भी ढील दी है। जम्मू में तो जनजीवन बिलकुल सामान्य हो चला है।
Updated on:
22 Aug 2019 09:27 pm
Published on:
22 Aug 2019 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
