
भीषण आग में जलती दुकानें।
jammu kashmir : श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में लगी भीषण आग में 50 दुकानें जलकर खाक होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। jammu kashmir मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर उमर के हवाले से कहा गया कि सोनमर्ग बाजार में लगी भीषण आग की घटना से बहुत दुखी हूं। मेरा कार्यालय स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है, ताकि जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचे। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों और व्यवसायों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में, हम आपके साथ एकजुटता से खड़े हैं और आपकी रिकवरी में हर संभव मदद करेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि jammu kashmir के गंदेरबल जिले के पर्यटन स्थल सोनमर्ग में शनिवार को भीषण आग की घटना में रेस्तरां सहित 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन एवं आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम 6.20 बजे सोनमर्ग के खूबसूरत बाजार में स्थित दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई, जिसमें रेस्टोरेंट, होटल के कमरे और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के तुरंत बाद जिला मुख्यालय सहित आसपास के दमकल केंद्रों से कई दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की करीब 25 दुकानों की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि भूतल पर स्थित रेस्टोरेंट सहित 25 अन्य दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों की ओर से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ड्यूटी पर मौजूद एक दमकल अधिकारी ने बताया कि इलाके के लोगों ने दमकल गाड़ियों पर हमला किया और शीशे तोड़ दिए, जिससे अभियान बाधित हुआ। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Published on:
09 Feb 2025 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
