
jammu kashmir : श्रीनगर के कुर्सू राजबाग इलाके में सोमवार को भीषण आग में पांच रिहायशी घर जलकर खाक हो गए।

अग्निकांड के दौरान मौके पर एकत्रित लोग।

घटनास्थल पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाते लोग।

आग पर काबू पाने के बाद खाक हुए घरों से चद्दर हटाते दमकल कर्मी।