13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू

Video: करगिल की गलियों से यूं निकला मोहर्रम का जुलूस, अकीदतमंदों ने हुसैन को किया याद

Muharram Ka Video: वीडियो में देखें करगिल की गलियों ( Kargil Ka Muharram ) से जब जुलूस ( Tajiya ) निकला तो कैसा माहौल नजर आया, करबला में ( Karbala Mela )... जम्मू-कश्मीर में ( Muharram In Jammu Kashmir ) तो पाबंदी रही पर ...

Google source verification

(जम्मू): करगिल की गलियों में हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर शोक जताते हुए मंगलवार को शिया समुदाय के हजारों लोग जुलूस निकालते हुए सड़क पर उतरे। जुलूस अंजुमन जमीअतुल उलमा इस्ना अशरिया करगिल लद्दाख की निगरानी में निकाला गया।

 

ग्रामीण क्षेत्रों के 20,000 से अधिक शोकसभाओं ने पच्चीस अलग-अलग जुलूसों के रूप में मुख्य शहर में प्रवेश किया। अकीकतमंदों ने इमाम हुसैन की शहादत पर शोक व्यक्त किया। आसपास के सभी गांवों से आते हुए, जुलूस मुख्य बाजार से गुजरे और एजेयूआईएके के कैंपस में एक संक्षिप्त पड़ाव था। हुज्जतुल इस्लाम शेख अली तिंगडू ने एजेयूआईएके लद्दाख के परिसर में जुलूस का संचालन देखा। खोमेनी चौक और लाल चौक से गुजरने के बाद जुलूसों का समापन क़तीलगाह-ए-हुसैनी में हुआ जहाँ इस्लाम शेख नज़ीरुल मेहदी मोहम्मदी ने जुलूसों का संचालन देखा। इस बीच, अल रजा हेल्थ केयर एंड रिसर्च फाउंडेशन, एजेयूआईएके लद्दाख की हेल्थ विंग ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसके दौरान रक्तदाताओं का मुफ्त चेकअप और दान और पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर 30 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।

जम्मू-कश्मीर की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें: Video में देखें सेना का शौर्य, पाकिस्तानी आतंकियों और बैट कमांडो को यूं किया ढेर