
force
(जम्मू): जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को होने वाली रैली की सुरक्षा का जिम्मा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने अपने हाथ में ले लिया है। एसपीजी के दल ने विजयपुर पहुंचकर रैली स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रधानमंत्री रविवार को जम्मू , कश्मीर और लेह की एक दिन की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान पीएम कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ का शिलान्यास भी करेंगे।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और विजयपुर के आसपास का इलाका सेना ने कब्जे में लिया हुआ है। चुनिंदा अफसरों की टीम को रैली के लिए नियुक्त किया गया है। लखनपुर से जम्मू तक हाईवे और रेलवे लाइन पर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को तैनात किया गया है। रैली स्थल पर सिर्फ अफसरों को ही जाने की अनुमति दी गई है, जबकि काम करने वाले मजदूरों को गहन चेकिंग के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। तैनात कर्मियों को साफ तौर पर कहा गया है कि किसी को भी बिना अनुमति के रैली स्थल पर न जाने दें।
लगभग चार हजार सुरक्षाकर्मियों को पीएम की रैली की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) स्तर के तीन पुलिस अधिकारियों को लगातार इलाके में रहने और सुरक्षा बंदोबस्त को निगरानी करने के लिए कहा गया है। जम्मू के संभागीय आयुक्त (डिवकॉम) भी लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं। सुरक्षाबलों ने सांबा जिले के तमाम नदी नालों को कब्जे में लिया है। पाकिस्तान से जुड़ने वाले सभी नालों के प्रवेश प्वाइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जो लगातार निगरानी कर रहे हैं।
लखनपुर से जम्मू तक नेशनल हाईवे पर करीब 25 नाके लगाए गए हैं। हर नाके पर 8 से 10 पुलिसकर्मी तैनात हैं। रेलवे लाइन पर भी हर दो किलोमीटर के बाद 2 से 3 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। सबको पैदल गश्त करने के लिए कहा गया है।
वहीं श्रीनगर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री कश्मीर के पंच-सरपंचों को भी संबोधित करेंगे। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी अपनी उपस्थिति का अहसास कराने के लिए किसी जगह फायरिंग या ग्रेनेड हमला कर सकते हैं। राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी के जवानों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर श्रीनगर के अहमदनगर सौरा, डलझील के साथ सटे कोहनखान, एसकेआईसीसी से करीब चार किलोमीटर दूर ब्रेन निशात, बुनगाम खनमोह, मलबाग जडीबल और लालचौक में अलग-अलग कासो चलाए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने सभी संदिग्ध मकानों, दुकानों व अन्य जगहों को खंगाला। लोगों के बारे में भी पड़ताल की। लालचौक में कासो के दौरान सुरक्षाबलों ने ड्रोन की मदद भी ली। लालचौक में मौजूद कई वाहन चालकों व उनके साथ वाहन में सवार लोगों से भी पूछताछ हुई।
Published on:
03 Feb 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
