22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मस्जिद के बाहर PDP नेता के पीएसओ की हत्या, AK-47 लेकर भागे आतंकी

PDP leader Sajad Mufti: पीएसओ ( Sajad Mufti PSO ) को जब गोली मारी गई तब वह मस्जिद के बाहर पहरा दे रहा था। सीने में गोली लगने से उसकी ( PSO Murder ) मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
PDP leader Sajad Mufti

Force

(अनंतनाग): दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ( Anantnag ) जिले में आतंकियों ने आज फिर एक नापाक हरकत को अंजाम दिया। जिले के बिजबेहारा इलाके में आतंकियों ने पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सजाद मुफ्ती ( PDP leader Sajad Mufti ) के एक निजी सुरक्षा अधिकारी ( PSO ) को गोली मारकर हत्या कर दी। सज्जाद मुफ्ती पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) के चचेरे भाई हैं।


मस्जिद के बाहर मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार मृत पीएसओ फारूक अहमद बिजबेहरा के बाबा मोहल्ले में एक मस्जिद के बाहर पहरा दे रहा था, जहाँ सजद मुफ़्ती नमाज़ पड़ रहे थे। तभी आतंकियों ने फारूक पर गोली दाग दी।


सीने में मारी गोली

गोली लगने से पीएसओ गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में उसे बिजबेहारा के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल मेडिकल ऑफिसर शवोकत डार ने बताया कि फारूक अहमद को सीने में गोली लगी थी। फारूक अहमद दिरपोरा खिरम का निवासी था।

AK -47 लेकर भागे

एक पुलिस अधिकारी ( jammu kashmir police ) ने बताया कि पीएसओ को गोली मारने के बाद आतंकी उसकी सर्विस AK -47 राइफल लेकर भाग गए।


बढाई सुरक्षा नेट बंद

इस घटना के बाद अनंतनाग में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी तरह की अपवाह न फैल पाए इसलिए अनंतनाग व आसपास के इलाकों में नेट बंद कर दिया गया है। बता दें बीते रविवार को दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग क्षेत्र में नेशनल कांफ्रेंस नेता सईद तौकीर पर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में तौकीर के पीएसओ की मौत हो गई थी।

जम्मू-कश्मीर की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़े: कश्मीर को लेकर Indian Army की नई रणनीति,सेना के यह 3 बड़े फैसले तोड़ देंगे आतंक की कमर