
बाहरी छात्रों के धमकी देने के मामले में सात छात्र गिरफ्तार
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद गैर-स्थानीय छात्रों के साथ कथित विवाद को लेकर जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के सात कश्मीरी छात्रों को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि क्रिकेट कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। शिकायतकर्ता एवं एसकेयूएएसटी के छात्र ने कहा कि वह क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के दौरान देश का समर्थन कर रहा था और मैच खत्म होने के बाद सात छात्रों ने भारत का समर्थन करने के लिए उसके साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया और ‘धमकी’ भी दी। शिकायत में कहा गया है,“उन्होंने मुझे चुप नहीं रहने पर मुझे गोली मारने की धमकी दी।”
आरोप लगा कि कश्मीर के छात्रों ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए
उन्होंने आरोप लगाया कि मैच के बाद कश्मीर के छात्रों ने पाकिस्तान समर्थक नारे भी लगाए। इस घटना के कारण केंद्र शासित प्रदेश पढ़ने वाले बाहर के छात्रों में डर पैदा हो गया।
शिकायत के तुरंत बाद गांदरबल थाने में यूएपीए की धारा 13 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 और 506 (सार्वजनिक शरारत और आपराधिक धमकी से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
उधर, एसकेयूएएसटी के एक अधिकारी ने भी गिरफ्तारियों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह घटना 19 नवंबर को परिसर में एक स्नातक छात्रावास से सामने आई थी और छात्रों को एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने दावा किया, “छात्रों के बीच झड़प नहीं हुयी थी।”
Published on:
28 Nov 2023 01:49 am
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
