
Video: गोलियों के बीच सरेंडर के लिए कहते रहे जवान, कुलगाम मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
श्रीनगर: एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस की महामारी से निजात पाने में जुटा है वहीं दहशतगर्द घाटी को दहलाने की फिराक में हैं। भारतीय सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के किसी भी नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। इसी दिशा में कदम उठाते हुए सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में शनिवार को दो आतंकी मार गिराए।
अंतिम समय तक समझाते रहे जवान...
मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम पुलिस को वामपोरा (Wampora) इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस व सेना के जवानों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आतंकियों को घेर लिया। जिस घर में आतंकी छिपे थे जवानों ने उसके चारों और पहरा लगा दिया। सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों को सरेंडर करने करने के लिए खूब समझाइश की गई। इस पर भी वह माने नहीं। समझाइश के दौरान भी वह गोलियां दागते रहे।
समझाइश का नहीं हुआ कोई असर...
सामने से लगातार गोलीबारी होते सुरक्षाबलों के जवानों ने मोर्चा संभाला। मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। मृत आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। इनके पास से कईं हथियार बरामद किए गए। सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आतंकी दोहराना चाहते थे पुलवामा हमला...
बता दें कि सुरक्षाबलों के आतंक विरोधी अभियान के चलते जम्मू—कश्मीर में कईं बड़ी आतंकी वारदातें टल गई हैं। बीते दिनों पुलवामा में आईईडी से भरी एक गाड़ी को सुरक्षाबलों ने बरामद किया था। 45 से 50 किलो विस्फोटक देखकर जवान भी दंग रह गए थे। बताया गया है कि इस वारदात के पीछे आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और जैश—ए—मोहम्मद का हाथ था। 2019 में हुए पुलवामा हमले की तरह ही इस बार भी सुरक्षाबलों के जवानों के काफीले को निशाना बनाने की योजना आतंकियों की थी जिसे हमारे जवानों ने नाकाम कर दिया। फिलहाल इस मामले में भी छानबीन जारी है। गाडी देने वाले हिजबुल आतंकी हिदायतुल्ला मलिक के भाई समीर मलिक को शोपियां से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
30 May 2020 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
