जमशेदपुर। मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारुलिया पंचायत मंडप व उप स्वास्थ्य केंद्र के चापाकल के पास देर रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने युवक का पेट भी धारदार हथियार से फाड़ दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद रक्तरंजित लाश को उप स्वास्थ्य केंद्र के बगल में लगे चापानल के पास छोड़ कर हत्यारे भाग निकले।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह बगल में स्थित मंदिर की पुजारन गौरी नायक जब मंदिर में पूजा करने के लिए चापानल पर पानी लाने गई तो देखा कि किसी युवक की लाश वहां पड़ी है। उन्होंने मुखिया अशोक सोरेन को इसकी सूचना दी। मुखिया ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे एएसपी अभियान प्रणव आनंद झा, मुसाबनी डीएसपी अजित कुमार विमल, थाना प्रभारी सुरेश लिंडा, एएस आई मुद्रिका सिंह और चौकीदार आदि ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। बताया जाता है कि जिस व्यक्ति का शव मिला उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी।
बता दें कि हत्यारों ने उस युवक को दमभर शराब पिलाई और नशे में गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। घटनास्थल पर मिले तीन प्लास्टिक के ग्लास से पता चलता है कि तीन लोग यहां आए होंगे। तीनों ने शराब पी और उसके बाद ही हत्या जाम दिया।
घटनास्थल से बरामद हुई ये चीजें
वोडका के तीन बोतल, एक किंगफिशर बीयर की बोतल, तीन प्लास्टिक की ग्लास, सिगरेट का पैकेट, माचिस, एक पॉलीथिन में चाऊमीन, शीतल पेय बोतल, एक गमछा, एक चश्मा और खैनी बरामद हुआ है।
कई पहलुओं पर होगी जांच : डीएसपी
डीएसपी अजित कुमार विमल ने बताया कि मृतक आसपास के गांव का नहीं है। आखिर इतनी दूर सुनसान जगह में शराब पीने के लिए पहुंचा यह जांच का विषय है।