जमुई। भागलपुर में फरक्का बिजली घर से बिजली के कम उत्पादन का प्रभाव बिहार पर दिखने लगा है। फरक्का की छह यूनिटों के बंद होने के बाद बिहार में भी बिजली संकट शुरू हो गई। शनिवार को बिजलीघर के बंद होने के बाद बिहार को मिलने वाली बिजली बंद हो गई है।
फरक्का से बिहार को लगभग 500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती है। जानकारी के अनुसार पानी की कमी के कारण फरक्का के बिजलीघर को बंद किया गया है। बिहार की सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए बाजार से बिजली की खरीद शुरू की है।
राज्य के बिजली मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का मानना है कि फरक्का संकट का बिहार पर खास असर नहीं होगा। राज्य सरकार ने इस संकट से निजात दिलाने के लिए केंद्र से भी हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। इसका असर बिहार की बिजली आपूर्ति पर देखने को मिला।