प्रथम चरण के तहत 12 अक्टूबर को जमुई, झाझा, सिकन्दरा व चकाई विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के पूर्व की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 12 अक्टूबर को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। तीन बजे तक मतदान केन्द्र में उपस्थित होने वाले मतदाता टोकन सिस्टम पर वोट डालेंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार जाति, आवासीय, आय प्रमाण-पत्र के अलावा राशन कार्ड के सहारे मतदाता वोट नहीं डाल सकेंगे। इन्हें लिस्ट से हटा दिया गया है। इस आशय की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. कौशल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी।