21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले चरण की तैयारी पूरी, 7 से 3 बजे तक रहेगा वोटिंग का समय

प्रथम चरण के तहत 12 अक्टूबर को जमुई, झाझा, सिकन्दरा व चकाई विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के पूर्व की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hitesh Sharma

Oct 11, 2015

election

bihar election

जमुई।
प्रथम चरण के तहत 12 अक्टूबर को जमुई, झाझा, सिकन्दरा व चकाई विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के पूर्व की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 12 अक्टूबर को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। तीन बजे तक मतदान केन्द्र में उपस्थित होने वाले मतदाता टोकन सिस्टम पर वोट डालेंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार जाति, आवासीय, आय प्रमाण-पत्र के अलावा राशन कार्ड के सहारे मतदाता वोट नहीं डाल सकेंगे। इन्हें लिस्ट से हटा दिया गया है। इस आशय की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. कौशल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी।


उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रखंडों में मतदान कर्मियों के दल को रवाना कर दिया गया है। जिले में मतदान के 48 घंटे पूर्व आयोग के निर्देशानुसार चुनावी शोर पर रोक लगा दी गई है। अब अगर किसी प्रत्याशी द्वारा किसी भी तरीके से प्रचार किया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें

image