21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवगछिया कोर्ट भागलपुर में हुआ शिफ्ट

बाढ़ के कारण नवगछिया कोर्ट भागलपुर व्यवहार न्यायालय में चला। हाईकोर्ट के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है, जो अगले आदेश तक प्रभावी होगा...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Sep 04, 2016

 BSP won the day in court to stand two officers se

BSP won the day in court to stand two officers sentenced

भागलपुर। बाढ़ के कारण नवगछिया कोर्ट शनिवार से भागलपुर व्यवहार न्यायालय में चला। हाईकोर्ट के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है, जो अगले आदेश तक प्रभावी होगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने बताया कि नवगछिया कोर्ट के दो एडीजे, तीन एसीजेएम सह सब जज और एक न्यायिक अधिकारी शनिवार से भागलपुर व्यवहार न्यायालय में काम कर रहे।

उनके लिए अलग से कोर्ट की हालत खराब है और एक सप्ताह से कामकाज प्रभावित है। कोर्ट के कमरे तक में पानी है। इसलिए दैनिक कार्य भी कभी नाव पर तो कभी होटल व सड़क किनारे हो रहा था।

वकीलों ने भी भागलपुर में आवश्यक कार्य पूरा कराने का अनुरोध किया था। हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेजी गई थी और हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए नवगछिया कोर्ट को भागलपुर शिफ्ट कराने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें

image