बिहारशरीफ। नाबालिग रेप मामले में आरोपित नवादा के राजद विधायक राजवल्लभ्र ने कोर्ट में आवेदन देकर बैंक खातों पर लगायी गयी लेन-देन की रोक को हटाने की मांग की है। राजवल्लभ की ओर से दाखिल आवेदन का स्पेशल पीपी कैसर इमाम ने विरोध किया।
उन्होंने मुकदमे का फैसला होने तक पाबंदी को जारी रखने का आग्रह किया है। स्पेशल न्यायाधीश सह एडीजे वन रश्मि शिखा ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद पुलिस को अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन देने की मांग की है। राजवल्लभ के वकील ने बताया कि पुलिस ने कुर्की में विधायक के नाम से आठ खातों को सील किया था।