जांजगीर-चांपा. जाजगीर चांपा अकलतरा बलौदा मार्ग में करहीडीह के पास 11 वीं की छात्रा पल्लवी भारद्वाज की ट्रेलर वाहन से हुए सड़क हादसे में सुबह 9:30 बजे दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। जोगी जनता कांग्रेस के गिरधारी यादव सहित अन्य शव के साथ ही बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। धरना अभी भी जारी है। धरना स्थल पर राधे देवागन, पर्भाष सिह, संदीप यादव, मनोज कश्यप, सत्यपर्काश निरमलकर,धरमेन्द कुर्र, दिलीप खाडे,मंगल महंत, मुश्ताक खान, राजू खान, शैलेन्द्र रात्रे वं ग्राम वासी मौजूद हैं।