28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2.63 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को पूरे सालभर मिलेगा मुफ्त चावल

इस माह यानी जनवरी में अंत्योदय और बीपीएल कार्डधारकों को सरकारी राशन दुकानों में चावल मुफ्त में दिया जा रहा है। लेकिन यह चावल इसी माह ही नहीं बल्कि पूरे सालभर तक हितग्राहियों को मुफ्त में मिलेगा । यानी दिसंबर २०२३ तक चावल के लिए हितग्राहियों को राशन दुकान में एक पैसा नहीं देना होगा।

2 min read
Google source verification
2.63 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को पूरे सालभर मिलेगा मुफ्त चावल

2.63 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को पूरे सालभर मिलेगा मुफ्त चावल

जांजगीर-चांपा. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पूरे साल तक चावल मुफ्त देने के लिए एकमुश्त घोषणा की गई हैद्ध। २०२३ चुनावी साल है इसीलिए इसे चुनाव के तोहफे के रुप में देखा जा रहा है। हालांकि शक्कर, मिट्टी तेल के लिए पैसे देने ही पड़ेंगे। एपीएल कार्डधारकों को मुफ्त चावल का लाभ नहीं मिलेगा। उन्हें चावल के लिए निर्धारित कीमत चुकानी पड़ेगी। जिले में ३१ हजार ५५१ एपीएल कार्डधारक हैं।
गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद से पीडीएस हितग्राहियों को चावल मुफ्त में दिया जा रहा है। लेकिन मुफ्त चावल देने के संबंध में आदेश बीच-बीच में जारी होता आया है। लेकिन नए साल में इस बार प्रदेश सरकार ने एकमुश्त मुफ्त चावल बांटने का आदेश जारी किया है जिसके तहत राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम २०१३ के तहत जारी राशनकार्डों में माह जनवरी २०२३ से दिसंबर २०२३ तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के समान ही छग खाद्य पोषण सुरक्षा अधिनियम २०१२ के अंतर्गत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डो में भी जनवरी २०२३ से दिसंबर २०२३ तक मासिक पात्रता का चावल नि:शुल्क वितरण किया जाए। जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि बीपीएल राशनकार्डधारक हितग्राहियों को जनवरी २३ से दिसंबर २०२३ तक मासिक चावल मुफ्त में मिलेगा। इस संबंध में सभी दुकान संचालकों को निर्देशित कर दिया गया है। ५ किलो अतिरिक्त चावल के संबंध में अब तक कोई आदेश नहीं मिला है इसीलिए इस माह वितरण नहीं हो रहा है।
इस माह नहीं मिल रहा अतिरिक्त चावल
इधर जनवरी माह में हितग्राहियों को चावल मुफ्त मिल रहा है लेकिन जो पीएम अन्न कल्याण योजना के तहत मिलने वाला पांच किलो अतिरिक्त चावल नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में अभी तक आदेश नहीं आया है। ऐसे में हितग्राही भी भ्रमित हो रहे हैं क्योंकि अब तक अतिरिक्त चावल भी मिलता आया है। लेकिन अब आगे भी हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल मिलेगा या नहीं इस संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं क्योंकि इस आदेश का आदेश नहीं मिला है। हालांकि इसके पहले अक्टूबर माह में आदेश देरी से आया था जिसके चलते नवंबर माह में दो माह का चावल (अक्टूबर का शेष अतिरिक्त चावल) भी बांटा गया था। ऐसे में अगर आदेश जारी होता है तो फरवरी में फिर हितग्राहियों को दो माह का चावल एक साथ मिल सकता है।