29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांजगीर के बसंतपुर बैराज में मिला 60 किलो का कछुआ, देखने उमड़ी भीड़ , देखें VIDEO

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में अधिक तालाब,नदी और डैम होने के कारण बड़ी संख्या में जीव -जंतु पाए जाते हैं। इस जिले में मगरमच्छों के लिए तो एक विशेष रूप से क्रोकोडायल पार्क भी बना है लेकिन अब एक बैराज में ६० किलो का कछुआ मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
जांजगीर के बसंतपुर बैराज में मिला 60 किलो का कछुआ, देखने उमड़ी भीड़

जांजगीर- बिर्रा. बर्रा के पास बसंतपुर बैराज में मंगलवार की सुबह 10 बजे एक 60 किलो का विशालकाय कछुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग कछुआ को देखने टूट पड़े। लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अधिकारियों की मदद से फिर से उसे बैराज में छोडऩे विचार कर रहे।

गौरतलब हो कि मंगलवार की सुबह क्षेत्र के मछुआरे अजय चौहान, धनीराम पटेल, सीताराम, लालू यादव, रोशन पटेल बसंतपुर बैराज में मछली पकडऩे गए थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी जल में विशालकाय कछुआ फस जाएगा। उनकी जाल में छोटा मोटा नहीं बल्कि 60 किलो का कछुआ फंस गया। उनके मन मे खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन इसकी भनक लोगों को मिलते ही लोग इसे देखने टूट पड़े। किसी तरह इसकी खबर पुलिस को भी लग गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों से राय ले रही है कि आखिर इसे क्या किया जाय। पुलिस का कहना है कि इसे फिर बैराज में ही छोड़ दिया जाय।
नियमों का करना होगा पालन
वन्य जीवों के पालन से जुड़े नियमों का यहां पालन करना होगा। कछुओं का मारना या बेचना अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही होगी। हालांकि वन विभाग की ओर से अभी तक किसी प्रकार का निर्देश नहीं आया है लेकिन पुलिस तक मामला पहुंच जाने के कारण अब कछुआ को तालाब या बैराज में छोड़े जाने का फैसला लिया जाएगा।

Story Loader