6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 किमी पैदल सफर करने बाद भी नसीब नहीं हुई 60 साल के बुजुर्ग को वैक्सीन

COVID vaccine: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) की असलियत उस सामने आई जब 60 साल के बुजुर्ग 18 किलोमीटर सफर कर वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंचा तो बिना टीका लगवाए ही वापस लौटना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus chhattisgarh

तीसरी लहार की आशंका के बीच छत्तीसगढ़ में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, 24 लाख को दोनों डोज

जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के बम्हनीडीह में राज्य के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) की उस समय कलई खुल गई जब 60 साल का बुजुर्ग बिना टीका लगवाए ही गांव लौट गया। प्रतीम नाम का यह बुजुर्ग 18 किलोमीटर दूर गोविंदा भाटापारा से पैदल चलकर बम्हनीडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा था।

यह भी पढ़ें: कोविड ड्रग रेमेडिसिविर के लिए मारामारी: अस्पताल में दवा लेने लोगों की लगी लंबी कतार

टीकाकरण के लिए कम से कम 10 लोगों के होने की बाध्यता के चलते उसे वैक्सीन नहीं मिल सकी। उसने 10 लोगों के आने का 6 घंटे तक इंतजार भी किया, लेकिन बात नहीं बनी। अंत में उसे वापस लौटना पड़ा।

गोविंदा से बम्हनीडीह आनाजाना करीब 18 किलोमीटर है। बुजुर्ग ने बताया कि वह महीनों से घर से नहीं निकला। सिर्फ टीका लगवाने के लिए कस्बे में आया था। 6 घंटे तक वह बाट जोहता रहा कि शायद कर्मचारी कोई रास्ता निकालेंगे, लेकिन अंत में बिना टीका लगवाए ही उसे लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें: अभी और बढ़ेगा कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया इतने मौतों और संक्रमण का अंदेशा

बीएमओ सीएचसी बम्हनीडीह डॉ. हरीश श्रीवास ने कहा, 6 लोग थे इस कारण वैक्सीन नहीं लग सकी। वैक्सीन एक बार में 10 लोगों को लगना है। कार्ड बनाने की जानकारी मुझे नहीं है।