27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल से भटककर शहर होते हुए गांव पहुंचा १७ जंगली हाथियों का दल

जंगल से भटककर १७ जंगली हाथियों का दल रात में सक्ती शहर पहुंच गया। शहर में अहाता वगैरहा को तोड़ते हुए हाथियों का दल परसदाकला गांव पहुंचा। जानकारी मिलते ही वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

3 min read
Google source verification
जंगल से भटककर शहर होते हुए गांव पहुंचा १७ जंगली हाथियों का दल

hathi pahucha shahar

चारों ओर को बेरिकेडिंग कर दिया गया है। साथ ही वापस जंगल में खदेडऩे का प्रयास किया जा रहा है। पहली बार शहर सहित गांव में १७ हाथियों का दल पहुंचने से गांव में दहशत का माहौल है। इसके अलावा हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जंगल से भटककर हाथियों का दल सक्ती जिला मुख्यालय के करीब मे पहुॅच गया है। हाथियों की इस तरह रहवासी क्षेत्र में पहुंच से ग्रामवासी परेशान हैं। फिलहाल अभी सक्ती जिले के परसदाकला में हाथियो का दल मौजूद है। जो कि जिला मुख्यालय से बहुत करीब है। इस दल मे करीब १५ से १७ हाथी मौजूद है। इस दल में मौजूद हाथियों के मूवमेंट को समझने वन विभाग को कड़ी मसक्कत करनी पड़ रही है। एहतियाद के तौर पर सभी आसपास के लगभग दर्जन भर गांवों को भी अलर्ट पर रखा गया है। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रही है। बताया जा रहा खरसिया जंगल के रास्ते १७ हाथियों का दल पहले सक्ती शहर में प्रवेश किया। सुबह ४ बजे बिजली आफिस के पास हाथियों के दल को मार्निंक वाक में निकले शहरवासियों द्वारा देखा गया। इसकी जानकारी पत्रिका की टीम को लगी तत्काल कलेक्टर को अवगत कराया गया। कलेक्टर ने वन विभाग के अफसर को इसकी जानकारी दी। तब तक हाथियों का दल सक्ती शहर से बिजली आफिस के अहाता को तोड़ते हुए आगे परसदागांव पहुंच गए। दोपहर को हाथियों के दल को परसदा गांव देखा गया। बताया जा रहा है इसमें कई खतरनाक हाथी भी है। डीएफओ सहित वन विभाग के रेंजर व अन्य अधिकारी तत्काल परसदा गांव पहुंचे। हाथियों का दल देर शाम तक नदी किनारे बिहारी पटेल व रामेश्वर साहू के बाड़ी को ठिकाना बनाए हैं। वन विभाग द्वारा बाड़ी के ओर चारो को बेरिकेडिंग कर दिया गया। साथ ही वन विभाग की टीम निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा वापस खरसिया जंगल खदेडऩे की तैयारी चल रही है। हाथियों का दल रात में ही विचरण करते हैं, इसलिए वन विभाग रात होने का इंतजार कर रहे हैं। हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। फिलहाल ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल है।
एक युवक को हाथी से कुचला
हाथियों का दल परसदाकला में मौजूद है। हाथियों का दल पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए पहुंच रहे है। इसी दौरान भालूडेरा निवासी दुर्गेश नेताम पिता महादेव नेताम भी पहुंचा था। हाथियों का दल ने दौड़ाया तो भीड़ में लोग भागने लगे। इसी दौरान दुर्गेश नेताम गिर गया, इससे एक हाथी ने अपने पैर से दुर्गेश के पीट को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इससे दुर्गेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां सीएमएचओ सूरज ने बताया कि दुर्गेश की स्थिति काफी गंभीर है, प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया जा रहा है कि हाथियों को देखने लोग न जाए। बावजूद भीड़ उमड़ रही है।
पूरे गांव में बिजली कर दी गई गुल
अभी फिलहाल १७ हाथियों का दल परसदागांव में है। इसलिए वन विभाग द्वारा एहतियाद पूरे गांव की बिजली बंद कर दी गई है। ताकी अगर हाथियों का दल उत्पाद मचाए विद्युत पोल को इससे कोई नुकसान न हो, इसलिए गुल की गई है। इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
फसल कर रहा तबाह
वर्तमान में जिले में रबी फसल लगाया गया है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में किसान नदी किनारे सब्जी फसल भी लगाए है। समाचार लिखे जाने तक हाथियों का दल शहर से 10 किमी की दूरी में स्थित गांव परसदा कला में ही ग्रामीणों के बडिय़ों में रुके हुए हैं। परसदा कला के निर्मल प्रसाद पटेल के डेढ़ एकड़ में मिर्च व बैगन लगाया है, वहीं लेखराम पटेल ने 4 एकड़ में बैगन, मिर्च सहित उड़द लगाया हुआ है। इस फसल को हाथियों का दल द्वारा पूरी तरह तबाह कर दिया गया है।
जंगल में पानी की कमी से शहर की ओर कर रहे रूख
बताया जा रहा इस समय में जंगल में पानी की कमी है। इससे पानी की तलाश में हाथियों का दल भटककर शहर व ग्रामीण क्षेत्र की ओर रूख कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। वन विभाग को जंगल में पानी के लिए लाखों रुपए सरकार द्वारा दिया जा रहा है। लेकिन इसका सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिए जंगली जानवर शहर व ग्रामीण क्षेत्र की ओर रूख कर रहे हैं।
वर्जन
हाथियों का दल परसदागांव में पहुंच गया है। वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी किया जा रहा है। चारो ओर बेरिकेडिंग किया गया है। हाथियों का दल खरसिया जंगल की ओर से सक्ती जिले के गांव परसदाकला में मौजूद हैं।
दिनेश पटेल, डीएफओ
---------