26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे ये युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर खूब धुना और फिर कर दिया पुलिस के हवाले

- एयरगन व लाइटर लेकर कर रहे थे चोरी का प्रयास, दो युवक ओड़ेकेरा गांव में पकड़ाए

2 min read
Google source verification
Breaking : किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे ये युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर खूब धुना और फिर कर दिया पुलिस के हवाले

Breaking : किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे ये युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर खूब धुना और फिर कर दिया पुलिस के हवाले

जांजगीर-चांपा. जैजैपुर थानांतर्गत ग्राम ओड़ेकेरा में पुलिस ने दो युवकों को चोरी का प्रयास करते रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों युवकों के कब्जे से पुलिस ने एयरगन व लाइटर सहित अन्य सामान जब्त किया है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की है।

जैजैपुर पुलिस के अनुसार देर रात ओड़ेकेरा के ग्रामीणों ने उन्हें सोमवार की सुबह सात बजे सूचना दी कि दो युवक चोरी की नीयत से गांव में घूम रहे हैं। उनके पास एयरगन भी है। वे किसी बड़ी चोरी या डकैती की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखकर साहस का परिचय देते हुए पकड़ा। पकड़कर पहले उनकी जमकर धुनाई की फिर पुलिस को फोनकर बुलाया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को थाने में बिठाकर पूछताछ शुरू की।

Read More : ड्रीम प्वाइंट के कर्मचारियों ने खुलेआम की गुंडागर्दी, मारपीट में तीन युवक गंभीर

पकड़े गए युवक रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के गांव बगदेवा के हैं। पुलिस उनके कब्जे से एक चिडिय़ा मारने वाला एयरगनए लाइटर, आधार कार्ड, कंडोम, टूटा हुआ ताला, टेबलेट सहित बड़ी संख्या में और भी सामान जब्त किया है।

Read More : चालक को आई झपकी, पुल की रेलिंग में अटकी चालक-परिचालक की जान

एक युवक पुनीराम गबेल बगदेवा रायगढ़ जिले का है। इसके अलावा एक अन्य युवक उसी क्षेत्र का है। पुलिस उनके पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक एयरगन के दम पर किसी बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे। युवकों से पुलिस यह पूछताछ कर रही है कि वे कहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थे। इससे पहले वे और कहां कहां चोरी की घटनाएं की है। फिलहाल इस मामले को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।