
Breaking : किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे ये युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर खूब धुना और फिर कर दिया पुलिस के हवाले
जांजगीर-चांपा. जैजैपुर थानांतर्गत ग्राम ओड़ेकेरा में पुलिस ने दो युवकों को चोरी का प्रयास करते रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों युवकों के कब्जे से पुलिस ने एयरगन व लाइटर सहित अन्य सामान जब्त किया है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की है।
जैजैपुर पुलिस के अनुसार देर रात ओड़ेकेरा के ग्रामीणों ने उन्हें सोमवार की सुबह सात बजे सूचना दी कि दो युवक चोरी की नीयत से गांव में घूम रहे हैं। उनके पास एयरगन भी है। वे किसी बड़ी चोरी या डकैती की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखकर साहस का परिचय देते हुए पकड़ा। पकड़कर पहले उनकी जमकर धुनाई की फिर पुलिस को फोनकर बुलाया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को थाने में बिठाकर पूछताछ शुरू की।
पकड़े गए युवक रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के गांव बगदेवा के हैं। पुलिस उनके कब्जे से एक चिडिय़ा मारने वाला एयरगनए लाइटर, आधार कार्ड, कंडोम, टूटा हुआ ताला, टेबलेट सहित बड़ी संख्या में और भी सामान जब्त किया है।
एक युवक पुनीराम गबेल बगदेवा रायगढ़ जिले का है। इसके अलावा एक अन्य युवक उसी क्षेत्र का है। पुलिस उनके पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक एयरगन के दम पर किसी बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे। युवकों से पुलिस यह पूछताछ कर रही है कि वे कहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थे। इससे पहले वे और कहां कहां चोरी की घटनाएं की है। फिलहाल इस मामले को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Published on:
04 Jun 2018 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
