3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोन नदी के किनारे रात में पुलिस टीम ने दी दबिश, कुछ पुलिस को चकमा देकर भागे, तो कुछ को पुलिस ने दबोचा, ये था मामला…

Action of Police Team: पुलिस टीम ने शनिवार की रात सोन नदी के किनारे दबिश दी। पुलिस को देखते ही कुछ लोग तो रफू चक्कर हो गए, पर कुछ को पुलिस ने धर दबोचा।

less than 1 minute read
Google source verification
सोन नदी के किनारे रात में पुलिस टीम ने दी दबिश, कुछ ने पुलिस को चकमा देकर भागे, तो कुछ को पुलिस ने दबोचा, ये था मामला...

सोन नदी के किनारे रात में पुलिस टीम ने दी दबिश, कुछ ने पुलिस को चकमा देकर भागे, तो कुछ को पुलिस ने दबोचा, ये था मामला...

जांजगीर-चांपा. जैजैपुर पुलिस ने सोन नदी के किनारे जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 39 हजार 400 रुपए जब्त किया है। मौके पर और भी कई जुआरी थे जो पुलिस को देख भाग निकले। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जैजैपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोन नदी धनुहार पारा के आसपास बड़ी संख्या में जुआरी दांव लगाने पहुंचते हैं। जुआरियों की संख्या दर्जनों में होती है। पुलिस ने प्लानिंग के तहत शनिवार की रात को मौके पर दबिश दी। जहां विक्रम सिंह टंडन, अशोक कुमार, अजय कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Read More: जिले की सड़कें हर रोज हो रही खून से लाल, पिछले 11 वर्षों में इतने हजार लोगों ने गंवाई जान
मौके पर दर्जनों जुआरी थे, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए। बताया जा रहा कई जुआरी तालाब में कूद गए। वहीं कई जुआरी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने तीन जुआरियों के कब्जे से 39 हजार 400 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Read More: बच्चा चोरी करते महिला को ग्रामीणों ने पकड़ा, डॉयल 112 की टीम ने ये किया...