30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- दुकान के बाहर लगाया टेंट तो व्यवसायियों की खैर नहीं, होगी ये कार्रवाई

- अभियान की खबर पाकर नगर के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
दुकान के बाहर लगाया टेंट तो व्यवसायियों की खैर नहीं, होगी ये कार्रवाई

दुकान के बाहर लगाया टेंट तो व्यवसायियों की खैर नहीं, होगी ये कार्रवाई

जांजगीर-चांपा. त्योहारी सीजन आते ही दुकान के बाहर फ्लैक्स बेनर पोस्टर लगाने वालों की बाढ़ आ जाती है। व्यवासायियों का तामझाम इतना अधिक हो जाता है कि सड़क संकरी हो जाती है। इसके कारण त्योहारी सीजन में सड़क पर आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर में बढ़ रही इस परंपरा पर लगाम लगाने नगरपालिका जांजगीर नैला ने मुहिम चलाने वाली है। व्यवसायियों को अल्टीमेटम दिया जाएगा और उन्हें दायरे में रहने कहा जाएगा। अब तक एक दर्जन व्यवसायियों को नोटिस दिया जा चुका है। ताकि लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना न पड़े।

दशहरा व दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार में भीड़ का नजारा स्वाभाविक है। व्यवसायी अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए सड़कों पर बेनर पोस्टर से पाट दिया जाता है। हद तो तब होती है जब व्यवसाइयों द्वारा दुकान के सामने टेंट तान किया जाता है। शहर में व्यवसाइयों की यह परंपरा बदस्तूर अमरबेल की तरह पनप रहा है। पहले कुछ व्यवसायी ऐसे बेनर पोस्टर लगाते हैं फिर इनकी देखासीखी दूसरे व्यवसाइयों द्वारा बेनर पोस्टर लगाया जाता है। सड़क में मंडप लगे होने से सड़क संकरी होती जाती है। इसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Read More : वन विभाग कर रहा क्रोकोडायल पार्क की उपेक्षा, सैलानियों को 20 रुपए का शुल्क भी पड़ रहा महंगा

लोगों की समस्याओं को देखते हुए नगरपालिका मुहिम छेडऩे की योजना बना रही है। ऐसे व्यवसायियों को अल्टीमेटम दिया जाएगा। फिर त्योहार के पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इससे ट्रैफिक डीएसपी ने सप्ताह भर पहले नगर के व्यवसायियों को अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद नगर पालिका ने अभियान चलाने की बात कही है। अभियान की खबर पाकर नगर के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।

नहीं रहती पार्किंग की व्यवस्था
संचालक अपने दुकान के बाहर मंडप जरूर बना देते हैं, लेकिन ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्किंग सुविधा का खयाल नहीं रखा जाता। ग्राहकों की सुविधाओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं रहता। ग्राहक दुकान में जाता है, लेकिन दुकान के बाहर उन्हें अपने वाहनों को रखने जद्दोजहद करना पड़ता है। सबसे बड़ी परेशानी चारपहिया वाहन चालकों को होती है। सड़क संकरी होने से वाहनों के पार्किंग में दिक्कत होती है।

- जिन व्यवसाइयों द्वारा दुकान के सामने मंडप बनाया जाएगा उन्हें हटाने नोटिस दी जाएगी। यदि वे त्योहार के पहले मंडप नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- एससी शर्मा, सीएमओ नगरपालिका जांजगीर नैला