13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने की तैयारी, इतने लाख से बनाया गया वाटरप्रूफ पंडाल

VIKAS YATRA: बुधवार की देर रात आए आंधी-तूफान के चलते जांजगीर व पामगढ़ में बनाया गया टेंट काफी हद तक बरबाद हुआ

2 min read
Google source verification
सीएम आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने की तैयारी, इतने लाख से बनाया गया वाटरप्रूफ पंडाल

सीएम आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने की तैयारी, इतने लाख से बनाया गया वाटरप्रूफ पंडाल

जांजगीर-चांपा. जिले में शुक्रवार एक जून को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आगमन होना है, इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार की देर रात आए आंधी-तूफान के चलते जांजगीर व पामगढ़ में बनाया गया टेंट काफी हद तक बरबाद हुआ, पामगढ़ में तो पूरी व्यवस्था ही छिन्नभिन्न हो गई थी, लेकिन गुरुवार को सुबह से ही नए सिरे से व्यवस्था बनाने प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जुटे हुए दिखे।

सीएम के आगमन को लेकर करीब 60-60 लाख रुपए की लागत से जांजगीर के हाईस्कूल मैदान व पामगढ़ के कुटराबोड़ में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। बुधवार शाम तक पंडाल का 90 फीसदी काम पूरा हो गया था और दूसरे दिन अंतिम रूप दिया जाना था, लेकिन बुधवार की देर रात आए आंधी ने प्रशासन का सारा खेल ही बिगाड़ दिया। तेज हवाओं के प्रभाव से मजबूती से बनाए गए पंडाल की भव्यता उड़ गई। पंडाल में किए गए सजावट व कई चीजें नष्ट हो गई। वैसे तो पंडाल वाटरप्रूफ बनाया गया है, लेकिन तेज हवाओं को रोकने कोई उपाय नहीं होने के कारण पंडाल को भीतर से बहुत नुकसान हुआ है।

Read More : आखिर क्यों कलेक्टोरेट परिसर में हर साल लगती है आग और जल जाते हैं करोड़ों के पौधे

बताया जा रहा है कि देर रात आंधी के बाद से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई और वे लगातार संबंधित ठेकेदारों को फोन कर पंडाल के हालात के बारे पूछताछ करते रहे। वहीं गुरूवार सुबह से ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपनी निगरानी में पंडाल को फिर से भव्य बनाने की दिशा में लगे रहे। गनीमत तो यह रही कि गुरूवार को मौसम साफ रहा और अन्य दिनों की अपेक्षा गर्मी कम रही, जिससे दोपहर में पंडालों में कार्य चलता रहा।

-जांजगीर व पामगढ़ में सीएम के आगमन को लेकर बने पंडालों को आंधी से नुकसान हुआ है, लेकिन अधिकारियों की देखरेख में फिर से भव्य व मजबूत पंडाल बनाया जा रहा है- वायके गोपाल, कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी