
बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम पंचायत बोरसी के सरपंच के झूठे वादे
बम्हनीडीह. बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम पंचायत बोरसी के सरपंच के झूठे वादे के चलते अब वहां के ग्रामीण परेशान है। सरपंच की धमकी और उन्हें प्रोत्साहन राशि दिलाए जाने के वादे पर ग्रामीणों ने कर्ज लेकर अपने घरों में शौचालय तो बनवा लिया, सरपंच ने झूठी वाहवाही भी लूट ली,
लेकिन अब जब हितग्राहियों ने शौचालय के लिए शासन से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की मांग की तो सपरपंच उन्हें फिर डरा धमका रहा है। इससे ग्रामीण राशि लेने जनपद पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को बम्हनीडीह जनपद का घेराव कर दिया।
इस दौरान वहां सीईओ मुकेश रावटे के न होने से ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उन्हें फोन पर बताई। उन्होंने बताया कि सरपंच के द्वारा शौचालय निर्माण कार्य की राशि दी जा रही है। इस पर सीईओ बोरसी पंचायत पहुंचे और प्रोत्साहन राशि जल्द दिलाने की बात कही है। सीईओ के आश्वासन के बाद सभी ग्रामीण वहां से अपने-अपने घर लौट गए।
इन ग्रामीणो ने सरपंच के खिलाफ की शिकायत
सरपंच के खिलाफ शिकायत करने वालों में ग्राम के निवासी अजुर्न चन्द्रा, तिरिथ राम, आजाक, जयराम चन्द्रा, धनाबाई बाई चन्द्रा, कन्हैया चन्द्रा, भोजराम चन्द्रा, राज कुमारी पटेल, राम गौटिया चन्द्रा, संजय चन्द्रा, किशोर चन्द्रा, रोशन रुकमणि चन्द्रा, मनोज चन्द्रा, कुमार साहेब व बडी संख्या में ग्रामीणो ने मौखिक सिकायत की है।
सरपंच पति की दबंगई से ग्रामीण परेशान
ग्राम पंचायत बोरसी के सरपंच के पति रोहित कुमार चन्द्रा कुछ माह पहले ही पंचायत बैठक से एक महिला पंच को अपमानित करते हुए बाहर कर दिया था। इसकी शिकायत जनपद सीईओ से भी की गई थी पर उसके खिलाफ कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने लगाया यह भी आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच चम्पा बाई चन्द्रा ने कुछ ग्रामीणों को अपने घर बुलाकर प्रोत्साहन राशि दी है। वह सभी सरपंच के करीब हैं, लेकिन अन्य ग्रामीणों को उनके द्वारा बहाना बनाकर चलता कर दिया जाता है।
Published on:
21 Apr 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
