26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब में मिलाई चूहे मारने की दवा, आर्मी मैन समेत तीन लोगों की मौत मामले में हुआ बड़ा खुलासा

army man death case in Janjgir : तीनों की मौत मामले में आज बिसरा रिपोर्ट आया है। जिसमें पता चला है कि शराब में चूहा मारने की दवा मिलाई गई थी। इस खुलासे से हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
sharab_news_.jpg

जांजगीर। army man death case in Janjgir : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में शराब पीने से सेना के जवान समेत तीन लोगों की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। तीनों की मौत मामले में आज बिसरा रिपोर्ट आया है। जिसमें पता चला है कि शराब में चूहा मारने की दवा मिलाई गई थी। इस खुलासे से हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : Savaan 2023 : विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग भूतेश्वरनाथ में जल चढ़ाने उमड़े श्रद्धालु, 59 दिनों तक होगा खास आयोजन

मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने बताया है कि बिसरा रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है इसकी जाएगी। पता लगाया जाएगा कि किस वजह से शराब में चूहा मारने वाली दवा मिलाई गई थी? बता दें कि शराब पीने से तीन लोगों की मौत का यह मामला डेढ़ माह पहले का है।

15 मई को रोगदा गांव निवासी सेना के जवान नन्दलाल कश्यप, सतीश कश्यप और पड़ोसी परसराम कश्यप ने हरप्रसाद साहू ने किराने की दुकान से शराब ली थी, शराब पीने के बाद तीनों की कुछ देर में जान चली गई। मृतक सेना के जवान नन्दलाल कौशिक की हफ्ते भर पहले ही शादी हुई थी और पार्टी के पहले मौत मातम में बदल गई।

यह भी पढ़ें : कोर्ट के चेंबर में महिला अधिवक्ता की लात-घुसों से कर दी पिटाई, दी धमकी कहा- जूनियर है तेरा जीना...

नवागढ़ पुलिस ने आरोपी किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू को आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं पीएम रिपोर्ट में तीनों की मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आने पर बिसरा को जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें मौत के कारणों का पता चला है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : भारी उमस के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में मानसून हुआ सक्रिय...अगले 3 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश

गांव में ही किया था लव मैरिज
सेना का जवान नंदलाल कश्यप राजस्थान के सूरतगढ़ में हवालदार टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ था। वह एक माह की छुट्टी में 25 अप्रैल को अपने गांव रोगदा आया था। इस दौरान वह प्रेम विवाह के लिए चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर गया था। लेकिन मंदिर में तकनीकी कारणों से शादी नहीं हो पाई तो घिवरा के डोकरीदाई मंदिर में 9 मई को शादी की थी। शादी के बाद सोमवार को घर पर ही भव्य पार्टी का आयोजन करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन तैयारी धरी की धरी रह गई।

यह भी पढ़ें : एक हफ्ते पहले खेत में मिली थी ग्रामीण की लाश, नक्सलियों ने बैनर लगाकर ली हत्या की जिम्मेदारी ,इलाके में सनसनी

इकलौता बेटा था नंदलाल
बताया जा रहा है कि नंदलाल चार बहनों में इकलौता था। चार बहनों में इकलौता भाई था। दोनों की मौत के बाद दो घरों का चिराग बुझ गया। गांव में जब तीनों का शव आया तो पूरा गांव रोते बिलखते महिलाओं की गूंज से गमगीन हो चुका था।