
निजी उपयोग के लिए सड़कों पर कर दिया राखड़ डंप
इस समस्या से निजात दिलाने आखिरकार जिम्मेदार अफसर मौन क्यों हैं? बड़ा सवाल है। ऐसा ही एक मामला चांपा तहसील क्षेत्र के सिवनी से जगदल्ला चांपा की ओर जाने वाले रास्ते में मिलेंगे। जिसमेंं करोड़ों की लागत से नई सड़क निर्माण किया गया है। जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी आसानी हो रही थी। लेकिन अब इस मार्ग में एक नई समस्या उत्पन्न होने लगी है। सड़क बनने से आसपास के खेत के जमीनों के भाव बढ़ गई है और जमीन पाटने कई लोगों के द्वारा राखड़ मंगवाकर उसका उपयोग किया जा रहा। जिसकी वजह से लोगों को अब आवागमन में दिक्कतें हो रही है। अपने निजी कार्यों के उपयोग के लिए सड़क पर गलत तरीके से राखड़ को सड़क के किनारे और बीच में डंप कर दिया गया है। जो लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। साथ ही राहगीरों को आवागमन में अब परेशानी होने लगी है। साथ ही धूल डस्ट में उड़ रही है। इसमे खासकर दोपहिया वाहन चालक ज्यादा परेशान हो रहे हैं। अपने निजी कार्य के लिए आम रास्ता को इस तरह से बाधित करना कहां तक सही है यह अब चर्चा होने लगी है। सिवनी जगदल्ला पहुंच मार्ग पर सड़क किनारे अवैध रूप से स्लैगचुरी डंप का काम धड़ल्ले से चल रहा है। जिससे सड़क के किनारे के ढेर लग चुके हैं। जो सड़क के चार और फैल गई है। जगह-जगह डाली गई इस यह सामग्री से सड़क दुर्घटनाओं का भी खतरा बना हुआ है। अगर निजी तौर पर भी इसका उपयोग किया जा रहा है तो सड़क पर डंप करना गलत है।
इस मार्ग से स्कूली वाहनों का भी लगा रहता आना-जाना
दरअसल, चांपा क्षेत्र के आसपास कई ऐसे निजी स्कूल संचालित है। जहां सैकड़ो की संख्या में बच्चे स्कूल से आना जाना करते हैं। लेकिन इस तरह से सड़क किनारे कारखाने से निकले वेस्ट मटेरियल को डंप करना उचित नहीं है। इसे कभी भी किसी तरह की बड़ी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में चांपा तहसीलदार और पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को भी मामले की जानकारी दी गई है लेकिन अब तक कुछ पहल नहीं की जा सकी है।
अभी मैं ट्रेनिंग में बाहर हूं। इस मामले में संज्ञान लेकर जांच करवाता हूं।
- पुलकित साहू, तहसीलदार चांपा
वर्सन
अगर सड़क पर कोई राखड़ डंप कर रहे हैं तो यह गलत है। इस मामले में संबंधित विभाग को अवगत कराकर कार्रवाई की जाएगी।
- केके सरल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी चांपा
Published on:
20 Feb 2024 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
