
बाबू ने दिखाई दबंगई... वेतन कटौती पर तहसीलदार को जमकर पीटा, कार्यालय में मचा हड़कंप
जांजगीर-चांपा। Crime News : तहसील आफिस जांजगीर में सोमवार को किसी बात को लेकर तहसीलदार बजरंग साहू व उसके ऑफिस के क्लर्क आशीष कुमार मालू के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच झूमाझटकी हुई और इस दौरान क्लर्क ने तहसीलदार की पिटाई कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है।
पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। देर शाम तक मामले की विवेचना जारी रही। पुलिस के अनुसार सोमवार को तहसील आफिस में तहसीलदार बजरंग साहू वीसी में बैठे थे। किसी विषय को लेकर उनकी ऑनलाइन मीटिंग थी। इसी दौरान क्लर्क आशीष कुमार मालू उनके चेंबर में पहुंचा और उसकी वेतन कटौती क्यों की गई, कहते हुए उसने तहसीलदार की पिटाई कर दी। घटना के बाद महकमें में हड़कंप मच गया। तहसीलदार ने मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दफ्तर से भाग निकला। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। तहसील आफिस के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आशीष कुमार मालू नशे का आदी है। वह अक्सर ड्यूटी से नदारद रहता है। इसके लिए उसे तहसीलदार द्वारा नोटिस दिया गया था, उसने नोटिस का जवाब नहीं दिया। इसके चलते उसके वेतन में कटौती की गई थी, जिससे क्लर्क क्षुब्ध था।
Published on:
26 Sept 2023 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
