26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक का ताला टूटा देख अफसर के उड़ गए होश, सभी सामान सुरक्षित मिलने से ली राहत की सांस

सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बैंक में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन चोर लॉकर नहीं तोड़ पाए।

2 min read
Google source verification
बैंक का ताला टूटा देख अफसर के उड़ गए होश, सभी सामान सुरक्षित मिलने से ली राहत की सांस

बैंक का ताला टूटा देख अफसर के उड़ गए होश, सभी सामान सुरक्षित मिलने से ली राहत की सांस

जांजगीर.चांपा। नवागढ़ थानांतर्गत ग्राम सेमरा के बैंक आफ महाराष्ट्र में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बैंक में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन चोर लॉकर नहीं तोड़ पाए। इस कारण बैंक में चोरी नहीं हो पाई। मंगलवार की सुबह चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि बैंक में सभी सामान सुरक्षित थे। मंगलवार की सुबह सुबह एसडीओनी निकोलस खलखो व थाना प्रभारी आनंद साहू जांच में जुट गए। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाया और संदेहियों की तलाश में जुट गई।

पुलिस ने बताया कि बैंक आफ महाराष्ट्र का मैनेजर नयर निशाद अहमद सोमवार को बैंक बंद कर चला गया था। मंगलवार की सुबह उसे बैंक के प्यून ने सूचना दी कि बैंक का ताला टूटा है। सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने चोरी का प्रयास करते हुए लॉकर को तोडऩे की कोशिश की हैए लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

Read More : Breaking : ग्रामीणों की ये सूचना पर बैंक अफसर के उड़ गए होश, दौड़ते-हॉफते पहुंचे कार्यालय

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डाग क्वायड बुलाया गया। डाग स्क्वायड भी आसपास में घूमकर भटक गया। जांच के दौरान पुलिस को बैंक से ऐसा कोई सामान नजर आया जिसकी चोरी हुई है। इस बात की पुष्टि मैनेजर नयर निशाद अहमद ने की है। अब बड़ी बात यह है कि रात्रि गश्त होने के बाद भी चोरों ने बैंक में चोरी का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि रात दो बजे तक पुलिस रात्रि गश्त की है। तब तक बैंक का ताला सही सलामत लगा हुआ था। तब तक चोरी नहीं हुई थी। इसके बाद तड़के चार बजे के बीच चोरी का प्रयास की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल एसडीओपी निकोलस खलखो का कहना है कि बैंक में चोरी का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।