
जांजगीर-चांपा. जांजगीर के बास्केटबाल ग्राउंड में 15वीं राज्य स्तरीय बॉस्केटबाल स्पर्धा का समापन सोमवार की शाम हुई। इसमें महिला व पुरूष दोनों ही वर्ग में स्टील सिटी यानी भिलाई की टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया। एशिया की सबसे लंबी खिलाड़ी पूनम ने अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब हुई। टीम के 77 गोल में वह अकेले ही 51 गोल दागे। उसके खेल को देखकर प्रतिद्वंदी खिलाड़ी चारों खाने चित्त हो गई।
बास्केटबाल कार्पोरेशन व जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा आयोजित चार दिवसीय खेल स्पर्धा का समापन सोमवार की देर शाम हुआ। महिला फाइनल मैच स्टील सिटी भिलाई और राजनांदगांव के मध्य खेला गया। जिसमें एशिया की सबसे लंबी खिलाड़ी भिलाई की पूनम चतुर्वेदी के सामने राजनांदगांव की टीम टिक नहीं पाई और 33 के मुकाबले 77 गोल दागकर जीत अपने नाम दर्ज करा ली। शुरू से अंत तक स्टील सिटी की टीम राजनांदगांव पर हावी रही।
पूनम ने जितने गोल दागे उतने गोल राजनांदगांव की पूरी टीम नहीं दाग पाई। यानी 77 गोल में पूनम ने ही 51 गोल दागे। मैदान में पूनम का एकतरफा दबदबा रहा। खिलाड़ी उनका मैच देखकर दंग रह गए। दरअसल पूनम 7.5 फिट की खिलाड़ी है। ऊंचाई का उसे भरपूर लाभ मिला। जिसके कारण वह अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाती है। इसी तरह पुरूष वर्ग में स्टील सिटी व दुर्ग जिले की टीम फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। जिसमें मुकाबला बेहद रोचक रहा।
दोनों ही टीम आगे पीछे चलती रही। आखिरकार स्टील सिटी ने 85 गोल किए वहीं दुर्ग की टीम को 80 गोल से ही रुकना पड़ गया। भिलाई की टीम शुरू से अंत तक 20 ही साबित हुए और खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह स्टील सिटी की दोनों ही टीम खिताब अपने नाम कर सिरमौर बनी रही।
समारोह के बीच उन्हें पूर्व विस उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बॉस्केटबाल संघ के प्रदेश सचिव राजेश पटेल, सौरभ सिंह, आयोजकों में राजेश राठौर, विजेंद्र सिंह , विनोद नेमी, भैरव मिश्रा, विवेक सिंह विक्की, सुशील साहू, राजेश पांडेय सहित बास्केटबाल संघ के पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान ग्राउंड में खिलाड़ी के अलावा दर्शकों की खचाखच भीड़ जुटी हुई थी। स्पर्धा के चार दिवसीय आयोजन में शहर के बास्केटबाल प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया।
Published on:
19 Dec 2017 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
