31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- टिकट से पहले भावी प्रत्याशी पहुंची जनसंपर्क करने, महिला मतदाता ने सुनाई खरी-खोटी

- सोशल मीडिया में महिला मतदाता की भड़ास वाली वीडियो हुई वायरल

2 min read
Google source verification
टिकट से पहले भावी प्रत्याशी पहुंची जनसंपर्क करने, महिला मतदाता ने सुनाई खरी-खोटी

टिकट से पहले भावी प्रत्याशी पहुंची जनसंपर्क करने, महिला मतदाता ने सुनाई खरी-खोटी

जांजगीर-चांपा. राजनीतिक पार्टियों ने भले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है, पर टिकट मिलने से पहले भावी उम्मीदवार क्षेत्र में जनसंपर्क शुरु कर दिए हैं। इस कड़ी में चंद्रपुर विधायक की पत्नी व जूदेव परिवार की बहुरानी संयोगिता का नाम भी शामिल हैं, जहां उन्हें एक वृद्ध महिला मतदाता के गुस्से का शिकार होना पड़ा। इसने मौजूदा विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी। खास बात तो यह है कि जनसंपर्क के दौरान महिला की इस भड़ास की वीडियो, सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। जिसकी वजह से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीति गलियारों में इसकी चर्चाएं हो रही है।

सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चंद्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता जूदेव, जनसंपर्क अभियान में पार्टी के लोगों के साथ विधानसभा के केनापाली ग्राम स्थित एक घर में पहुंची हैं। जहां खुद का परिचय देने के बाद भावी महिला उम्मीदवार ने कुछ बोलने की कोशिश की। इससे पहले गांव की वृद्ध महिला जानकी साहू ने विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी। जिससे कुछ पल के लिए माहौल भी गर्म हो गया। वहीं पार्टी के सहयोगी नेता वृद्ध महिला को समझाइश देते हुए बहुरानी के खुद आने की बात को बार-बार कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं, पर वृद्ध महिला के ऊपर उनकी समझाइश का कोई असर नहीं पड़ा। वहीं एक-एक कर उसने अपनी दिल की बातों को भड़ास के साथ भावी प्रत्याशी के समक्ष कह डाली।

Read More : शौचालय की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जिला पंचायत का घेराव

बड़े-बड़े काम करते हैं विधायक
केनापाली की वृद्ध महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जीत के १० साल हो गए है, पर विधायक ने उनके गांव में पैर तक नहीं रखा है। इस पर पार्टी के सहयोगी नेता माहौल को शांत करने के लिए छत्तीसगढ़ भाषा में यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि विधायक के पास बहुत काम होते हैं। उनसे पुल-पुलिया, स्कूल, सड़क निर्माण जैसे बड़े-बड़े काम कराए जाते हैं। इस बात पर भी वृद्ध महिला भड़क गई और बोली कि ऐसे में हम उन्हें कैसे विधायक बनाएंगे। जब महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो बहुरानी, दल-बल के साथ वीडियो में आगे बढ़ते हुए नजर आ रही हैं।