
सीटी स्कैन कराने बिलासपुर-रायपुर की दौड़ खत्म, जिला अस्पताल में होने लगी जांच
जांजगीर-चांपा. पखवाड़ेभर में ही यहां २० से अधिक लोगों की जांच की चुकी है। इससे जहां लोगों को लंबे दूरी की दौड़ लगाने से निजात मिल रही है वहीं बिना खर्च किए जांच भी हो जा रही है।
निजी अस्पतालों में इस जांच के लिए २००० से ३००० रुपए तक फीस ली जाती है जो जांच फिलहाल यहां नि:शुल्क रुप से हो रही है। हालांकि आने वाले दिनों में यहां भी फीस ली जाएगी लेकिन निजीअस्पतालों की तुलना में आधी ही होगी। रेट निर्धारण करने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा पड़ोसी जिलों में संचालित शासकीय अस्पतालों में सीटी स्कैन के लिए लिए जाने वाले दर की जानकारी मांगी है। इसी आधार पर यहां भी दर निर्धारण किया जाएगा। फिर भी अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वहां की तुलना में यहां दर कम ही रखे जाने की कोशिश की जाएगी ताकि मरीजों को राहत मिले।
इस तरह मिल रही सुविधा
जैजैपुर के रहने वाले राजीव लोचन को पिछले कुछ दिनों से सिर में काफी तेज दर्द होने की शिकायत थी। उनका २०१६ में बे्रन ट्यूमर का ऑपरेशन भी हो चुका है। ऐसे में डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। जिस पर जिला अस्पताल में उनकी जांच हो गई। इसी तरह खरसिया के ग्राम बरगढ़ के एक मासूम बाइक से गिर जाने से उसकी सिर पर काफी चोट आई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां सीटी स्कैन कराया गया। नहीं तो परिजनों को दूसरे शहर तक दौड़ लगानी पड़ जाती।
एक दिन बाद मिल रही रिपोर्ट
सिविल सर्जन डॉ. एके जगत ने बताया कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन के पहले पर सीटी स्कैन जांच की सुविधा शुरु कर दी है। इसका फायदा भी लोगों को मिल रहा है। हालांकि अभी प्रिंटर समेत कुछ उपकरण बाकी है। ऐसे में रिपोर्ट एक दिन बाद मिल रही है क्योंकि रिपोर्ट बाहर से बनवानी पड़ रही है। जल्द ही इसकी भी व्यवस्था यहां करने की बात अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जा रही है। जिससे फिर लोगों को सेम-डे रिपोर्ट भी मिलने लगेगी।
Published on:
31 Mar 2022 09:50 pm

बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
