
भाजपा नेता के भाई की मौत.. राखड़ से भरे डंपर ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
जांजगीर-चांपा / सक्ति।Road Accident : जिले के डबरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। राखड़ से भरे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई है। मृत युवक की पहचान बीजेपी नेता के भाई के रूप में की है। इधर हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
हादसे को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि, राखड़ से भरे वाहनों के चलते आए दिन हादसे होते हैं। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसी हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई राजकुमार उम्र 23 वर्ष की मौत हो गई। ऐसे जानलेवा डंपर के आवागमन को लेकर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है। इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। पुलिस की समझाइश के बाद भी ग्रामीण हटने को तैयार नहीं है।
जानकारी के अनुसार लापरवाही पूर्वक चला रहे डंपर चालक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। फिलहाल पुलिस यातायात दुरस्त कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
Published on:
24 Sept 2023 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
